Published : Feb 19, 2020, 05:07 PM ISTUpdated : Feb 20, 2020, 12:41 PM IST
मुंबई। कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में कियारा आडवाणी टॉपलेस अवतार में दिख रही हैं। दरअसल, यह फोटो डब्बू रतनानी के कैलेंडर का पार्ट है। कियारा की फोटो देख सोशल मीडिया पर लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसे कई मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें कियारा की फोटो को लोग उन्हीं की फिल्म 'कबीर सिंह' से जोड़कर देख रहे हैं। एक मीम्स में तो कियारा को देख कबीर सिंह डब्बू रतनानी के पीछे भागता हुआ नजर आ रहा है।
बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी हर साल अपना कैलेंडर जारी करते हैं, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें होती हैं।
210
हर साल की तरह इस बार भी डब्बू रतनानी ने बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ग्लैमरस कैलेंडर शूट किया है। इस कैलेंडर की लॉन्चिंग मंगलवार को मुंबई में की गई।
310
रतनानी के कैलेंडर की जो फोटोज सामने आई हैं, उनमें सनी लियोनी, कियारा अडवाणी, भूमि पेडनेकर टॉपलेस नजर आ रही हैं।
410
इनके अलावा विद्या बालन,अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय का भी ग्लैमरस अवतार देखने को मिला।
510
डब्बू रतनानी 25 साल से लगातार बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर कैलेंडर निकाल रहे हैं।
610
एक इंटरव्यू में डब्बू रतनानी ने कहा था, "मेरी लिस्ट में 20 सेलेब्स कॉन्स्टेंट हैं, जिनके साथ मैं ज्यादा से ज्यादा काम करता हूं। उन्हें मेरे साथ काम करना पसंद है। वे मेरी बात मानते हैं, बिना कोई सवाल किए।
710
डब्बू रतनानी ने कहा था- "अमिताभ, शाहरुख, ऋतिक, अभिषेक, ऐश्वर्या लगभग हर कैलेंडर का हिस्सा बने और वे आगे भी मेरे साथ काम करने को रेडी हैं। यह एक परंपरा बन गई है।
810
बता दें कि डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट में भूमि पेडनेकर, सनी लियोनी, अनन्या पांडे, अभिषेक बच्चन, वरुण धवन, जॉन अब्राहम, विद्या बालन, ऐश्वर्या राय, विकी कौशल जैसे सेलेब्स शामिल हैं।
910
कियारा के फोटोशूट के बाद सोशल मीडिया पर बन रहे हैं कुछ ऐसे मीम्स।
1010
सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने हिसाब से कियारा पर जोक्स भी बना रहे हैं।