PHOTOS: नीली साड़ी और मैचिंग चूड़ियों में बेहद खूबसूरत दिखीं काजोल, इशारे से मम्मी को कुछ दिखाता नजर आया बेटा

मुंबई। काजोल (Kajol) बुधवार को बेटे युग (Yug), बहन तनीषा मुखर्जी (Tanisha) और मां तनुजा (Tanuja) के साथ दुर्गा पूजा (Durga Pooja) में पहुंचीं। इस दौरान काजोल नीले रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। काजोल ने अपनी साड़ी से मैच करती हुई चूड़ियां भी पहनी थीं। उन्होंने अपना लुक सिंपल रखते हुए रेड कलर की लिपस्टिक लगाई थी। काजोल ने बहन तनीषा और मां तनुजा के साथ जमकर फोटो खिंचाई। हालांकि, इस दौरान काजोल की बेटी न्यासा नजर नहीं आईं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2021 1:14 PM IST / Updated: Oct 13 2021, 07:45 PM IST
18
PHOTOS: नीली साड़ी और मैचिंग चूड़ियों में बेहद खूबसूरत दिखीं काजोल, इशारे से मम्मी को कुछ दिखाता नजर आया बेटा

झांकी में पूजा के दौरान काजोल का बेटा युग अपने हाथों के इशारे से मां को कुछ दिखाता नजर आया। बता दें कि काजोल मंगलवार को भी दुर्गा पूजा पांडाल में पहुचीं थीं। इस दौरान वो रेड कलर की साड़ी में नजर आई थीं। 

28

दुर्गा पूजा पांडाल में बेटे युग के साथ काजोल। दूसरी ओर मां अम्बे की पूजा के बाद आरती लेता काजोल का बेटा युग। साथ में दिख रही हैं काजोल की मौसेरी बहन शरबानी मुखर्जी।

38

काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी भी दुर्गा पूजा में पहुंचीं। इस दौरान तनीषा ने पिंक कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी ओर बेटे को तिलक लगातीं काजोल।

48

मां तनुजा के साथ काजोल और तनीषा। दोनों बेटियों को दुलार करते हुए तनुजा ने फोटो क्लिक करवाई। हालांकि, इस दौरान उनके दामाद अजय देवगन और नातिन न्यासा नजर नहीं आए।

58

मां दुर्गा पांडाल में नजर आईं सिंगर सोनू निगम की पत्नी मधुरिमा। इस दौरान मधुरिमा ऑरेंज रंग की साड़ी में दिखीं। वहीं शरबानी मुखर्जी से कुछ बात करती नजर आईं तनुजा।

68

तनुजा ने बेटी तनीषा मुखर्जी और भतीजी शरबानी मुखर्जी के साथ जमकर फोटो क्लिक करवाईं। बता दें कि शरबानी फिल्म बॉर्डर में सुनील शेट्टी की पत्नी के रोल में नजर आ चुकी हैं।

78

दुर्गा पूजा के दौरान आरती ग्रहण करतीं काजोल। पास ही दिख रहा है बेटा युग और बहन शरबानी मुखर्जी। शरबानी मुखर्जी के भाई सम्राट हैं, जिनका कभी सुमोना चक्रवर्ती के साथ अफेयर था।

88

काजोल, तनीषा और तनुजा के साथ शरबानी मुखर्जी के पिता। बता दें कि काजोल के पिता 4 भाई हैं। ये शोमू मुखर्जी, देब मुखर्जी, राम मुखर्जी और जॉय मुखर्जी हैं। 

ये भी पढ़ें- 

बिन मेकअप ऐसी दिखती है आंख मारने वाली लड़की, इन 10 हीरोइनों को भी पहचानने में खा जाएंगे धोखा : PHOTOS

बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

ऐसा क्या किया था अभिषेक बच्चन ने कि भड़क गई थी ऐश्वर्या राय, फिर बेडरूम की जगह यहां गुजरी थी 2 रात

मनोज तिवारी को छोड़ अब इस शख्स को डेट कर रही उनकी तलाकशुदा पत्नी, शेयर की रोमांटिक PHOTO

काजोल बिना मेकअप ही पहुंची सप्तमी की पूजा करने, गुलाबी साड़ी में दिखी हैरान-परेशान, सास भी थी साथ

बिना मेकअप जाह्नवी कपूर दिखती है ऐसी, अनन्या पांडे से सारा तक को भी इस हालत में पहचानना मुश्किल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos