बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले सुनील शेट्टी का जन्मदिन 11 अगस्त को आता है। 1961 में जन्में सुनील ने फिल्मों में लीड हीरो के अलावा विलेन का रोल भी प्ले किया है। वे एक्टर के साथ प्रोड्सूसर और बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने बलवान, धड़कन, हेरा फेरी, दिलवाले, भाई, मोहरा, बॉर्डर, गोपी-किशन, विनाशक जैसी कई फिल्मों में काम किया। वे इन दिनों साउथ की फिल्मों में ज्यादा बिजी हैं। 11 अगस्त को ही जैकलीन फर्नांडिस का भी बर्थडे आता है। मूल रूप से श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन की अपकमिंग फिल्में भूत पुलिस और रामसेतु है।