काम्या के मुताबिक, ब्रेकअप के बाद, मैं छिप गई थी, मैं खाना नहीं खाती थी और ना ही सोती थी। मुझे कुछ भी करने का मन नहीं करता था। मैं बेहद तनाव से गुजर रही थी। फिर मैंने काउंसिलिंग करवाई। हालांकि अब मैं उन सबसे बाहर आ गई हूं और दोबारा उस दौर को याद भी नहीं करना चाहती।