करण पटेल से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं काम्या पंजाबी, उस दर्द से उबरने में लग गए थे कई साल

Published : Jun 29, 2020, 01:46 PM ISTUpdated : Jun 30, 2020, 01:16 PM IST

मुंबई। काम्या पंजाबी और शलभ डांग की शादी को 4 महीने से ज्यादा हो गए हैं। काम्या अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब वो बेहद तनाव से गुजर रही थीं। बता दें कि शादी से पहले काम्या पंजाबी 'ये है मोहब्बतें' के एक्टर करण पटेल के साथ रिलेशन में थीं। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया था। 

PREV
17
करण पटेल से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं काम्या पंजाबी, उस दर्द से उबरने में लग गए थे कई साल

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काम्या पंजाबी ने अपनी गुजरी जिंदगी को लेकर भी बात की। वैसे तो काम्या पंजाबी करण पटेल के साथ हुए ब्रेकअप को लेकर कई बार खुलासे कर चुकी हैं। 

27

काम्या के मुताबिक, करण पटेल से ब्रेकअप के दर्द ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था। वो पूरी तरह टूट गई थीं और इस दर्द से उबरने में उन्हें करीब ढाई साल लग गए थे। कहा जाता है कि करण पटेल उस वक्त काम्या के साथ-साथ अंकिता भार्गव के भी करीब आ गए थे, जो अब उनकी पत्नी भी हैं। 

37

काम्या के मुताबिक, ब्रेकअप के बाद, मैं छिप गई थी, मैं खाना नहीं खाती थी और ना ही सोती थी। मुझे कुछ भी करने का मन नहीं करता था। मैं बेहद तनाव से गुजर रही थी। फिर मैंने काउंसिलिंग करवाई। हालांकि अब मैं उन सबसे बाहर आ गई हूं और दोबारा उस दौर को याद भी नहीं करना चाहती। 

47

2015 में काम्या पंजाबी और करण पटेल का ब्रेकअप हुआ था और उसके बाद करण ने अंकिता भार्गव से शादी रचा ली थी। शादी के कुछ महीने बाद काम्या ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरे लिए प्यार मौसम की तरह नहीं बदलता। मैं करण से प्यार करती हूं और करती रहूंगी। 
 

57

काम्या ने कहा था, मैंने कभी अलग होने की वजह नहीं बताई और न ही भविष्य में कभी इस बारे में कुछ बोलूंगी। मैं अब भी उससे प्यार करती हूं लेकिन उसे अपनी लाइफ में वापस नहीं चाहती। मैं उस दर्द को नहीं भूल सकती, जो उसकी वजह से मुझे मिला। इसके लिए मैं उसे कभी माफ नहीं करूंगी।

67

बता दें कि काम्या पंजाबी की पहली शादी बंटी नेगी से हुई थी। लेकिन 2013 में उनका तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी है जो काम्या के साथ ही रहती है। वहीं, काम्या के मंगेतर शलभ डांग दिल्ली के रहने वाले हैं और हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़े हैं। शलभ भी तलाकशुदा हैं और उनका पहले से ही एक बेटा भी है।

77

काम्या करीब 16 साल से छोटे पर्दे पर काम कर रही हैं। इन दिनों वो सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में प्रीतो का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा काम्या 'कॉमेडी सर्कस', 'बिग बॉस सीजन-7', 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'बॉक्स क्रिकेट लीग' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।

Recommended Stories