कब कहा- हाल ही में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने कंगना रनोट को नाचने वाली कहा था। इस पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने कहा था- ये जो मूर्ख है, क्या यह जानता है कि मैं दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं। मैं इकलौती हूं, जिसने आइटम नंबर्स करने से इनकार किया। बड़े हीरो के साथ फिल्म करने से मना किया, जिन्होंने मेरे खिलाफ पूरी बॉलीवुडिया गैंग मैन+वीमेन बनाई। मैं राजपूत महिला हूं। मैं कमर नहीं हिलाती, हड्डियां तोड़ती हूं।