कंगना ने ट्विटर पर लिखा, यह विज्ञापन कई स्तर पर गलत है। हिंदू बहू फैमिली के साथ लंबे समय तक रहती है, लेकिन उसे स्वीकारा तब जाता है, जब वह उनका उत्तराधिकारी लाती है। तो क्या वह सिर्फ ओवरी का एक सेट है? यह ऐड न केवल लव-जिहाद, बल्कि सेक्सिज्म को भी प्रमोट करता है।