Published : Sep 17, 2022, 08:53 PM ISTUpdated : Sep 17, 2022, 09:08 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kangana Ranaut gave herself to somewhere : एक्ट्रेस कंगना रनौट ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर कहा कि उन्होंने खुद को कहां खो दिया है । 'आप एक ही व्यक्ति होने के लिए कभी वापस नहीं जा सकते' हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौट अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के कई अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ने अपने विचार शेयर किया है कि कैसे एक चरित्र को निभाते समय एक्टर में उसका खून बहता है। देखें कंगना ने किसतरह बयां किया अपना दर्द....
कंगना ने यहां दो तस्वीरें शेयर की हैं। उनमें से एक फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं, और दूसरी एक पुराने फोटोशूट की तस्वीर को इसमें शामिल किया है।
26
कंगना रनौट ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखते हुए कहा कि उन्होंने खुद को कहीं खो दिया है, 'आप एक ही व्यक्ति होने के लिए कभी वापस नहीं जा सकते' हैं।
36
कंगना रनौट ने लिखा, "आज एक ब्रेक डे है, मैं इसे ब्रेक नहीं कहती, मैं इसे पॉज डे कहती हूं... इतनी खाली बीट पर आपको आश्चर्य होता है कि आपने खुद को कहां खो दिया... आप किरदार में घुल जाते हैं और पाते हैं कि आप में अब अपना कुछ भी बाकी नहीं है।
46
कंगना ने कहा कि आप एक अजनबी की तरह अपनी खुद की तस्वीरें देखते हैं और आश्चर्य करते हैं कि क्या आप कभी भी वही होंगे ….. सच तो यह है कि आप कभी भी एक ही व्यक्ति ( सेल्फ) होने के लिए वापस नहीं जा सकते हैं।