माथे पर तिलक, गले में फूल माला ट्रेडिशनल लुक में रामेश्वरम मंदिर पहुंचीं कंगना, किया पूजा पाठ
मुंबई. कंगना रनोट ने तमिलनाडु के रामेश्वरम पहुंच चुकी हैं। वहां, पहुंचकर एक्ट्रेस ने सबसे पहले प्रसिद्ध शिव मंदिर में जाकर पूजा पाठ किया। इस दौरान वो माथे पर तिलक लगाए, गले में फूल माला डाले साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। इन फोटोज को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 7:26 AM IST / Updated: Feb 23 2020, 01:00 PM IST
पूजा-पाठ करते हुए फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही कंगना रनोट ने उनके साथ कैप्शन लिखा, 'कंगना रनोट आज सुबह रामेश्वरम पहुंची। सीता को रावण के चंगुल से छुड़ाने के बाद श्रीलंका से लौटने के बाद राम ने शिवलिंगम की स्थापना की थी। ये चारों धामों में से एक है।'
कगंना रनोट के रामेश्वरम मंदिर में पूजा अर्चना करने और दर्शन करने की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अपनी संस्कृति कभी मत भूलो ये कंगना से सीखो। जय हिन्द'
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में कंगना रनोट मंदिर की परिक्रमा करती हुई भी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक फोटो में उन्हें मंदिर के कुएं के पानी से स्नान करते हुए भी देखा जा सकता है।
रामेश्वरम में मंदिर दर्शन के बाद कंगना ने स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को भी याद किया है। कंगना रामेश्वरम में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के घर भी गईं। वहीं, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में बनाए गए खूबसूरत स्मारक पर जाकर कंगना ने उन्हें नमन किया। इसके लिए सोशल मीडिया पर कंगना की सराहना हो रही है।
बहरहाल, अगर कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'थलावी' में जयललिता की भूमिका में दिखाई देंगी। इसे 26 जून, 2020 को रिलीज किया जा सकता है। वहीं, इस साल दिवाली पर कंगना की 'धाकड़' भी आने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं।
इससे पहले अभी हाल ही में कंगना रनोट और जस्सी गिल की स्पोर्ट्स ड्रामा 'पंगा' भी रिलीज हुई थी। इसे 26 जनवरी के मौके पर रिलीज किया गया था। हालांकि, ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन लोगों को इसकी स्टोरी काफी पसंद आई थी और कंगना की एक्टिंग की लोगों ने खूब तारीफ भी की थी।