जब मां ने अमीषा की चप्पल से कर दी थी पिटाई, एक कमेंट ने मामा-भांजे के रिश्तों में लगा दी थी आग

Published : Nov 27, 2020, 03:21 PM IST

मुंबई. सभी के घरों में सदस्यों के बीच अनबन-झगड़े होना आम बात है। यह बात बॉलीवुड के परिवारों पर भी लागू होती है। बी-टाउन में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनके परिवार से उनके विवाद खुलकर सामने आ गए हैं। पिछले काफी समय से कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं है। इन दिनों उनके रिश्ते एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। ऐसे में उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके परिवार के झगड़े सामने आए...

PREV
16
जब मां ने अमीषा की चप्पल से कर दी थी पिटाई, एक कमेंट ने मामा-भांजे के रिश्तों में लगा दी थी आग

अमीषा पटेल

बॉलीवुड से काफी समय से दूर अमीषा पटेल ने 2004 में अपने परिवार पर उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था। उन्होंने पिता के खिलाफ 12 करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दायर किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि ये लड़ाई तब और बदतर हो गई थी जब अमीषा के रिश्ते डायरेक्टर विक्रम भट्ट से जुड़े। 

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके मम्मी-पापा नहीं चाहते थे कि वो विक्रम भट्ट से मिलें या फिर उनसे शादी करें। बल्कि वो चाहते थे कि उनकी शादी किसी पैसे वाले आदमी से हो। जब उन्होंने उनसे अपने पैसों के बारे में पूछा तो वो उनसे झगड़ने लगे। इतना ही नहीं, एक बार उन्होंने अमीषा को सुबह 4 बजे विक्रम के साथ देख लिया तो एक्ट्रेस की मां ने उनकी चप्पल से पिटाई कर दी थी। इसके बाद अक्सर वो उनकी पिटाई करने लगी थीं। रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर उन्होंने घर छोड़ दिया था।'

26

कंगना रनोट

एक समय ऐसा था जब कंगना की अपने पिता अमरदीप रनोट के साथ बिल्कुल भी नहीं बनती थी। एक्ट्रेस मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन पिता इनके इस फैसले के सख्त खिलाफ थे। वो बेटी को डॉक्टर बनाने चाहते थे। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के लिए कंगना का एडमिशन चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में कराया था। कंगना तब से ही मॉडलिंग में दिलचस्पी रखती थीं। बताया जाता है कि कंगना को मॉडलिंग इतनी पसंद आने लगी कि उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया और हॉस्टल से पीजी में शिफ्ट हो गई थीं। पिता को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने कंगना की पिटाई भी की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि कंगना के घर से भागने और फिल्मों में काम करने की वजह से कंगना के पिता ने उनसे सालों तक बात नहीं की थी। हालांकि, अब बेटी की सफलता से पिता बेहद खुश हैं और दोनों के बीच कोई गिला-शिकवा नहीं है।

36

फैजल खान

आमिर खान के भाई फैजल खान फिल्म 'मेला' (2000) में नजर आए थे। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद फैजल इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए। कहा जाता है कि इसकी वजह से वो अपना मानसुक संतुलन खो बैठे थे और एक दिन बिना बताए ही घर से भाग गए थे। हालांकि, कुछ दिनों के बाद फैजल वापस लौट आए थे। लौटने के बाद उन्होंने अपने भाई आमिर पर कई आरोप लगाए थे। 

फैजल ने आमिर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें घर में कैद करके रखा जाता था। उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताकर दवाइयां लेने को मजबूर किया जाता था। इतना ही नहीं फैजल ने आमिर पर संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया था। फैजल द्वारा आमिर पर लगाए गए इन आरोपों ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। हालांकि, बताया जाता है कि इस दौरान फैजल मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। लेकिन, अब वो एकदम ठीक हो चुके हैं और आमिर के साथ उनके रिश्ते भी सुधर चुके हैं। 
 

46

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा के अपने मामा गोविंदा से मतभेद छुपे नहीं है। हाल ही में गोविंदा जब 'द कपिल शर्मा शो' में मेहमान बनकर पहुंचे तो कृष्णा शो का हिस्सा नहीं बने। दरअसल, दोनों की तल्खी की वजह कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह द्वारा किया गया। एक सोशल मीडिया पर एक कमेंट है, जिसे गोविंदा से जोड़कर देखने के बाद हंगामा मच गया था। कश्मीरा ने एक स्टार को पैशों के लिए नाचने वाला करार दिया था, जिसे गोविंदा से जोड़ा गया था। क्योंकि उसी दौरान वो एक शादी में परफॉर्म कर लौटे थे। 2018 में शेयर की गई इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद दोनों परिवारों के बीच की खाई इतनी ज्यादा हो गई कि दोनों एक-दूसरे को देखना तक नहीं पसंद करते हैं। 

56

जान कुमार सानू

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट जान कुमार सानू के भी अपने पिता कुमार सानू से संबंध बिल्कुल ठीक नहीं हैं। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है। जान को बचपन में पिता ने छोड़ दिया था और उनकी परवरिश मां रीता ने की है। वहीं, पत्नी और बेटे को छोड़कर कुमार सानू ने दूसरी शादी कर ली। पिछले दिनों बिग बॉस में जान कुमार सानू द्वारा मराठी भाषा के अपमान के बाद पिता ने उनकी परवरिश पर सवाल उठा दिए थे, जिसके बाद जान भड़क गए थे। तब से दोनों के बीच विवाद और गहराता चला गया। 

66

प्रतीक बब्बर

प्रतीक बब्बर के अपने पिता राज बब्बर के साथ संबंध एक समय में अच्छे नहीं थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि बचपन में उनके पिता ने कभी उनका हाल-चाल जानने की भी कोशिश नहीं की थी। वो हमेशा अपने दूसरे परिवार के साथ बिजी रहे थे। इसके बाद प्रतीक ने अपने सरनेम 'बब्बर' तक को छोड़ने का फैसला कर लिया था। ताकि सबको पता चल जाए कि उनके और राज बब्बर के बीच कुछ भी नॉर्मल नहीं है। हालांकि, बाद में परिस्थितियां सुधरीं और प्रतीक ने सारे गिले-शिकवे भुलाकर राज बब्बर से अपने रिश्ते सुधार लिए।

दरअसल, प्रतीक एक समय ड्रग एडिक्शन में फंस गए थे, तब राज बब्बर ने उन्हें संभाला और यही नतीजा रहा कि दोनों के रिश्ते सुधर गए। 2019 में राज बब्बर ने धूमधाम से प्रतीक की शादी सान्या सागर के साथ कर दी थी।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories