फैजल खान
आमिर खान के भाई फैजल खान फिल्म 'मेला' (2000) में नजर आए थे। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद फैजल इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए। कहा जाता है कि इसकी वजह से वो अपना मानसुक संतुलन खो बैठे थे और एक दिन बिना बताए ही घर से भाग गए थे। हालांकि, कुछ दिनों के बाद फैजल वापस लौट आए थे। लौटने के बाद उन्होंने अपने भाई आमिर पर कई आरोप लगाए थे।
फैजल ने आमिर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें घर में कैद करके रखा जाता था। उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताकर दवाइयां लेने को मजबूर किया जाता था। इतना ही नहीं फैजल ने आमिर पर संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया था। फैजल द्वारा आमिर पर लगाए गए इन आरोपों ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। हालांकि, बताया जाता है कि इस दौरान फैजल मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। लेकिन, अब वो एकदम ठीक हो चुके हैं और आमिर के साथ उनके रिश्ते भी सुधर चुके हैं।