कंगना ने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर शेयर की है, 'पहला नेशनल अवॉर्ड, इससे कई खास यादें जुड़ी हैं। मैं ये सम्मान जीतने वाली सबसे छोटी एक्ट्रसेस में से एक थी, साथ ही विमिन सेंट्रिक फिल्म और राष्ट्रपति भी महिला थीं। मैंने अपना सूट खुद डिजाइन किया था क्योंकि मेरे पास कुछ स्पेशल खरीदने के पैसे नहीं थे, सूट बुरा नहीं था...नहीं?'