वायरल फोटो में कंगना अपनी टीम संग केक कट रही थीं। उस ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा था, 'तेजस की टीम के साथ वापस आना अच्छा लगता है। उन्हें पता है कि किसी को स्पेशल कैसे फील करवाते हैं। वैसे, इस फोटो में मैं अपने डायरेक्टर को बता रही हूं कि मुझे फ्रूट वाला केक खाना है, चॉकलेट वाला नहीं।'