जब आधी रात अचानक कमरे में घुस आईं 7 साल बड़ी फराह खान, जानिए फिर करन जौहर ने क्या किया था?

एंटरटेनमेंट डेस्क. धर्मा प्रोडक्शन के मालिक और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर (Karan Johar) 50 साल के हो गए हैं। 25 मई 1972 को मुंबई में जन्मे करन जौहर ने अब तक शादी नहीं की है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था, उनसे लगभग 7 साल बड़ी फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान उनसे शादी करना चाहती थीं। यहां तक कि एक रात फराह करन जौहर को प्रपोज करने उनके कमरे में तक पहुंच गई थीं। लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। नीचे स्लाइड्स में जानिए आखिर क्यों करन ने ठुकराया था फराह का ऑफर, कौन थीं करन का पहला प्यार और आखिर क्यों अब तक उन्होंने नहीं की शादी...

rohan salodkar | / Updated: May 25 2022, 07:15 AM IST
111
जब आधी रात अचानक कमरे में घुस आईं 7 साल बड़ी फराह खान, जानिए फिर करन जौहर ने क्या किया था?

साजिद खान और रितेश देशमुख के शो 'यारों की बारात' में करन जौहर ने बताया था, "एक समय फराह खान मुझमें इंट्रेस्टेड थीं। बहुत कोशिश की थी मेरे साथ।" खुद फराह खान ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि करन जौहर सही बोल रहे थे।

211

करन ने जौहर के मुताबिक़, जब वे स्कॉटलैंड में 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग कर रहे थे। तब आधी रात को फराह खान अपने कमरे में भूत होने का बहाना बनाते हुए उनके कमरे में आ गई थीं।

311

बकौल करन, "बीच रात को एक लड़की जब किसी लड़के के कमरे में जाती है यह बहाना लेकर कि मेरे कमरे में भूत है...मैं क्या जो भूत से राइम करता है, वो हूं।"

411

जब शो पर करन से पूछा गया कि उन्होंने फराह खान के प्रपोजल को रिजेक्ट क्यों कर दिया था तो उनका जवाब था, "टेलीविज़न का टावर भी चलना चाहिए। इसलिए मैंने कहा कि इस टीवी को ऑफ ही कर दो।इसलिए मैंने बोल दिया नो।"

511

वैसे करन जौहर खुद भी किसी एक्ट्रेस को बहुत चाहते थे और वो एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि ट्विंकल खन्ना हैं, जो अब अक्षय कुमार की पत्नी हैं। इस बात का खुलासा खुद करन जौहर ने किया था। 

611

ट्विंकल खन्ना की किताब 'मिस फनी बोंस' के लॉन्च के दौरान करन ने कहा था कि आज तक अगर वे किसी लड़की के प्यार में पड़े हैं तो वह ट्विंकल खन्ना हैं।  यह तब की बात है, जब वे एक बोर्डिंग स्कूल में साथ पढ़ाई कर रहे थे। 

711

करन की बात पर रिएक्ट करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा था, "करन ने मुझसे प्यार का इज़हार किया था। उस समय मुझे हल्की सी मूंछें थीं। करन उन्हें देखता था और कहता था कि उसे मेरी मूंछें बहुत पसंद हैं।"

811

ट्विंकल ने बताया था कि करन ने एक बार उनके साथ यह स्वीकार किया था कि स्कूल के दिनों में वे उन्हें बहुत प्यार करते थे। इस दौरान करन शर्मा रहे थे और कह रहे थे कि वे ट्विंकल को थप्पड़ मारेंगे।

911

करन जौहर ट्विंकल खन्ना को अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में कास्ट करना चाहते थे। लेकिन उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया। बाद में यह रोल रानी मुखर्जी को चला गया। कहा जाता है कि फिल्म में रानी मुखर्जी के किरदार का  नाम टीना ट्विंकल के नाम पर ही रखा गया था।

1011

2018 में करन ने एक इंटरव्यू में शादी न करने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था, "मैं अपना समय रिलेशनशिप, मेरी मां और मेरे बच्चों के बीच नहीं बांट सकता। ऐसा नहीं है कि एक-दूसरे के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है। लेकिन मैं अपने वक्त को सिर्फ उन रिश्तों में बांटना चाहता हूं, जो मेरे काम के साथ जुड़े हैं।"

1111

करन ने आगे कहा था, "फाइनली, मैं कह सकता हूं कि मैं अपने आपके साथ रिलेशनशिप में हूं। और जब आप इस तरह के इंसान होते हैं तो न तो आपके दिल में किसी और के लिए जगह होती है और न ही वक्त।"

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos