ऐश्वर्या राय बच्चन से चंकी पांडे की बेटी तक, कैटी पैरी की दीवानी हुईं ये एक्ट्रेस

मुंबई. फिल्ममेकर करण जौहर ने गुरुवार रात को इंटरनेशनल पॉप सिंगर कैटी पैरी के लिए अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी थी। कैटी पैरी के वेलकम में करण जौहर के घर ऑर्गेनाइज की गई इस पार्टी में बलीवुड के तमाम सितारों का तांता लगा था। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने पार्टी में शिरकत की थी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2019 11:15 AM
19
ऐश्वर्या राय बच्चन से चंकी पांडे की बेटी तक, कैटी पैरी की दीवानी हुईं ये एक्ट्रेस
आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडिस, मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, ऐश्वर्या राय समेत नामी स्टार्स ने पार्टी में शामिल होकर चार चांद लगा दिए थे। अब इन सितारों की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो कि खूब वायरल हो रही हैं।
29
पार्टी में कैटी पेरी ने ऑफ शॉल्डर पर्पल-गोल्डन ड्रेस पहनी हुई थी। वे पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन थीं। अमेरिकन सिंगर से मिलकर बी-टाउन के सितारे काफी खुश नजर आए और सभी ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
39
कैटी पैरी के साथ ब्लैक ड्रेस में अनन्या पांडे।
49
कैटी पैरी के साथ सेल्फी लेती कियारा आडवाणी।
59
अनुष्का के साथ शानदार पोज देते अर्जुन कपूर।
69
नेहा धूपिया ने भी कैटी पैरी के साथ ली सेल्फी।
79
कैटी पैरी के साथ बॉलीवुड के तमाम सितारे ने क्लिक कराई फोटो।
89
कैटी पैरी की वेलकम पार्टी में शाहीद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ जाते दिखे।
99
वेलकम पार्टी में संजय कपूर अपनी फैमिली के साथ पहुंचे। इस दौरान बेटी शनाया ने कैटी पैरी के साथ क्लिक कराई फोटो।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos