नेपोटिज्म को लेकर बदनाम करण जौहर अब एक और स्टारकिड करने जा रहे लॉन्च, इन 5 को ला चुके फिल्मों में

मुंबई। अनिल कपूर की भतीजी और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। शनाया को करण जौहर लॉन्च अपने धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले लॉन्च करेंगे।  शनाया ने धर्मा कॉनर्रस्टोन एजेंसी ज्वॉइन कर ली है। करण जौहर ने खुद सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है। करण ने शनाया के फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- शनाया कपूर का #DCASquad में स्वागत है। इस जुलाई शनाया की पहली फिल्म के साथ कभी न भूलने वाली यात्रा शुरू होने वाली है। बता दें कि करण जौहर पर अक्सर नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। खासकर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद करण जौहर को लोगों ने खूब ट्रोल किया था। वैसे, करण जौहर अब तक कई स्टारकिड को लॉन्च कर चुके हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं उन्हीं के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 7:04 AM IST
16
नेपोटिज्म को लेकर बदनाम करण जौहर अब एक और स्टारकिड करने जा रहे लॉन्च, इन 5 को ला चुके फिल्मों में

1- आलिया भट्ट :
महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट ने वैसे तो अपनी बड़ी बहन पूजा भट्ट की फिल्म 'संघर्ष' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें पहला मौका 2012 में करण जौहर ने अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में दिया था। उस वक्त आलिया केवल 19 साल की थीं। 

26

2- वरुण धवन : 
फिल्ममेकर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन भले ही अब अपने पापा के प्रोडक्शन तले बनी फिल्मों में नजर आ रहे हों, लेकिन उन्हें पहला मौका करण जौहर ने ही अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही दिया था। इस फिल्म में वरुण और आलिया के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी थे। हालांकि वरुण ने बाद में करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी काम किया। 

36

3- जाह्नवी कपूर :
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने 2018 में फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म को करण जौहर ने ही जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाया था। डेब्यू के वक्त जाह्नवी कपूर की उम्र सिर्फ 21 साल थी। बता दें कि जाह्नवी कपूर के करियर की चौथी फिल्म 'रूही' हाल ही में रिलीज हुई है। 

46

4- अनन्या पांडे : 
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को भी फिल्मों में लाने का क्रेडिट करण जौहर को ही जाता है। करण जौहर ने अनन्या को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में मौका दिया और ये अनन्या की डेब्यू फिल्म थी। 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म के दौरान अनन्या की उम्र केवल 20 साल थी। इसके बाद वो 'पति पत्नी और वो' के अलावा 'खाली पीली' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

56

5- ईशान खट्टर : 
ईशान खट्टर ने भले ही अपने करियर की शुरुआत 2005 में आई फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से की थी, लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान करण जौहर ने ही दिलाई। करण ने उन्हें जाह्नवी कपूर के अपोजिट फिल्म 'धड़क' में लिया था। बता दें कि ईशान खट्टर शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं। 

66

6- शनाया कपूर : 
वैसे, शनाया बॉलीवुड में आने से पहले भी बेहद पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में नजर आती रहती हैं। इसके अलावा वो शाहरुख खान की बेटी सुहाना और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की बेहद क्लोज फ्रेंड हैं। तीनों के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos