एक और शख्स ने ट्वीट करते हुए कहा, भगवान गणेश बॉलीवुड को सबसे बड़े दानव करन जौहर से रक्षा करें। एक और यूजर ने लिखा, अब ये ढोंग दिखावा खत्म। मुझे लगता था कि बॉलीवुड सेलेब्स कितने परफेक्ट हैं, उनकी लाइफ कितनी अमेजिंग है, लेकिन 14 जून के बाद मेरा पूरा नजरिया बदल चुका है। अब मुझे पता है कि चमकता हुआ बॉलीवुड असल में कितना काला है।