सुशांत की मौत के 69 दिन बाद करन जौहर ने किया यह ट्वीट तो भड़के लोग, बताया दो मुंह वाला राक्षस

Published : Aug 23, 2020, 06:07 PM ISTUpdated : Aug 23, 2020, 06:15 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के आरोपों से घिरे फिल्ममेकर करन जौहर लंबे समय बाद हाल ही में सोशल मीडिया पर लौटे। हालांकि, वापसी करते ही उन्हें एक बार फिर फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। करन जौहर ने ट्ववीट करते हुए जब प्यार और सकारात्मकता की बात की तो लोगों ने उन्हें दो मुंह वाला राक्षस बता दिया। बता दें कि सुशांत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया से दूर हुए करन जौहर ने 14 जून के बाद यह पहला ट्वीट किया था। Look Who is Telling About Spreading Positivity , Love 🤣. Coffee with karan Show Motive is to Spread Negativity , Hate , and Bullying. Dual Face Demon. Get ready . Karma will serve you what you have paid for.#ArrestSSRKillers — 🦁𝕾𝖍𝖊𝖗𝖓𝖎🦁🕯️𝕾𝕾𝕽🕯️ (@its_Chirashree) August 22, 2020  

PREV
15
सुशांत की मौत के 69 दिन बाद करन जौहर ने किया यह ट्वीट तो भड़के लोग, बताया दो मुंह वाला राक्षस

करन ने गणेश चतुर्थी के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा- भगवान गणेश की ताकत आपको और आपके चाहने वालों को सभी तरह के दैत्यों से बचाए। ये ताकत सकारात्मकता को बढ़ाए और सिर्फ प्यार को फैलाए। कृपया सुरक्षित रहें। 

25

करन जौहर के ट्वीट के पर लोग उल्टा उन्हें ही ट्रोल करने लगे। एक शख्स ने लिखा- देखो, प्यार और सकारात्मकता फैलाने के बारे में कौन बोल रहा है। कॉफी विद करण शो का मकसद ही नकारात्मकता, नफरत और दादागिरी फैलाना है। दो चेहरों वाले राक्षस। तुम्हें तुम्हारे कर्मों की कीमत चुकानी पड़ेगी।

35

एक और शख्स ने ट्वीट करते हुए कहा, भगवान गणेश बॉलीवुड को सबसे बड़े दानव करन जौहर से रक्षा करें। एक और यूजर ने लिखा, अब ये ढोंग दिखावा खत्म। मुझे लगता था कि बॉलीवुड सेलेब्स कितने परफेक्ट हैं, उनकी लाइफ कितनी अमेजिंग है, लेकिन 14 जून के बाद मेरा पूरा नजरिया बदल चुका है। अब मुझे पता है कि चमकता हुआ बॉलीवुड असल में कितना काला है। 

45

इसके पहले करन ने 15 अगस्त के दिन इंस्टाग्राम पर तिरंगा पोस्ट करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी। तब भी उन्हें इंस्टाग्राम यूजर्स ने बुरी तरह ट्रोल किया था। करन ने कैप्शन में लिखा था- हमारे महान देश के लिए, जो संस्कृति, विरासत और इतिहास का खजाना है। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। करन की पोस्ट को दो घंटे के अंदर 61 हजार से ज्यादा व्यू मिले। हालांकि, कमेंट चुनिंदा लोगों के ही आए थे। क्योंकि उन्होंने अपने कमेंट सेक्शन को लिमिटेड कर रखा है।

55

बता दें कि सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच और तेज कर दी है। अब तक सुशांत के हाउस कीपर नीरज सिंह, कुक केशव, रूममेट सिद्धार्थ पिठानी और हाउस मैनेजर रहे दीपेश सावंत से पूछताछ की जा चुकी है। जल्दी ही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से भी पूछताछ होगी। 

Recommended Stories