रेखा ने आगे कहा, जब तक मैं उस इंसान के साथ हूं मुझे परवाह नहीं है। मैं किसी और के साथ अपनी पहचान नहीं बना सकती। इसे पब्लिश न करें, क्योंकि वो इसे स्वीकार नहीं करेंगे, तब मैं इसकी पुष्टि करूंगी। फिर उनकी तरफ से स्टेटमेंट आएगा, नहीं-नहीं वह परवीन बॉबी की तरह पागल है। फिर मैं कहूंगी कि नहीं-नहीं यहां परवीन बॉबी नहीं है।