करीना कपूर के पापा ही नहीं, गंभीर बीमारियों से जूझ चुके हैं बॉलीवुड के ये 7 सेलेब्स

मुंबई। करीना कपूर (Kareena kapoor) के पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) डिमेंशिया (dementia) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बात की पुष्टि खुद रणधीर कपूर के भतीजे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने एक इंटरव्यू में की है। रणबीर ने बताया कि मेरे ताऊ रणधीर कपूर डिमेंशिया की शुरुआती स्टेज में हैं। बता दें कि डिमेंशिया में मरीज की याददाश्त बेहद कमजोर हो जाती है और वो सोचने-समझने की क्षमता भी खो बैठता है। वैसे, रणधीर कपूर ऐसे अकेले एक्टर नहीं हैं, जो इस तरह की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इससे पहले भी कई सेलेब्स खतरनाक बीमारियों से लड़ रहे हैं। इनमें सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई सेलेब्स शामिल हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2022 2:11 PM IST
18
करीना कपूर के पापा ही नहीं, गंभीर बीमारियों से जूझ चुके हैं बॉलीवुड के ये 7 सेलेब्स

रणधीर कपूर 
रणधीर कपूर को डिमेंशिया है। रणबीर कपूर ने बताया कि ताऊ ने हाल ही में पापा की फिल्म शर्माजी नमकीन देखी और मेरे पास आकर बोले-  ऋषि को बताओ कि उसने शानदार काम किया है और वो है कहां? चलो फोन करते हैं। बता दें कि ऋषि कपूर का कैंसर के चलते अप्रैल, 2020 में निधन हो गया था। 

28

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्हें हेपेटाइटिस-बी के अलावा अस्थमा की भी शिकायत है। हेपेटाइटिस-बी के कारण अमिताभ बच्चन का लिवर खराब हो चुका है और वो 25 परसेंट ही काम करता है। दरअसल, कुली के दौरान जब बिग बी घायल हुए थे खून चढ़ाते वक्त उन्हें किसी संक्रमित मरीज का ब्लड लगा दिया गया। इसके बाद से वो इस बीमारी से जूझ रहे हैं। 

38

सलमान खान
सलमान खान पिछले 21 साल से ट्राइजेमिनल न्यूरॉल्जिया से पीड़ित हैं। ये एक न्यूरोपैथिक डिसऑर्डर है, जिसमें इंसान के चेहरे के कई हिस्सों में असहनीय दर्द होता है। हालांकि, अब वो इस बीमारी से काफी हद तक ठीक हो गए हैं। लेकिन फिर भी डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा गुस्सा करने को मना किया है। दरअसल, ज्यादा गुस्सा होने पर दिमाग की नसें फूल जाती हैं, जिससे तकलीफ होती है। 

48

स्नेहा उल्लाल 
सलमान खान के साथ फिल्म लकी में काम कर चुकी एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल भी गंभीर बीमारी का शिकार हो चुकी हैं। कुछ साल पहले एक्ट्रेस को ऑटोइम्यून डिसऑर्डर हुआ था। इस बीमारी के चलते स्नेहा आधे घंटे से ज्यादा पैरों पर खड़ी नहीं रह पाती थी। वो बेहद कमजोर हो गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें फिल्मों से ब्रेक लेना पड़ा था। हालांकि, अब स्नेहा इस बीमारी से काफी हद तक उबर चुकी हैं। 
 

58

समांथा रूथ प्रभु 
कभी नागार्जुन की बहू रही एक्ट्रेस समांथा की फिट बॉडी देखकर कोई भी नहीं कहेगा कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं। 2013 में समांथा को पता चला कि उन्हें डायबिटीज है। इस बीमारी के चलते समांथा को मणि रत्नम समेत कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्में छोड़नी पड़ी थीं। हालांकि लंबे समय तक चले इलाज के बाद अब वो इस बीमारी से ठीक हो चुकी हैं। 

68

दीपिका पादुकोण : 
दीपिका पादुकोण एक समय डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा था कि उन्हें कई महीनों तक पता ही नहीं चला कि उन्हें क्या बीमारी हुई है। लंबे समय तक चले इलाज के बाद अब दीपिका डिप्रेशन से काफी हद तक ठीक हो चुकी हैं। 

78

सोनम कपूर 
अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर कभी डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं। सोनम कम उम्र से ही डायबिटिक रही हैं। सोनम को इंसुलिन के डोज के साथ ही अपनी लाइफस्टाइल में भी काफी बदलाव लाना पड़ा। कभी डाइबिटीज के चलते उनका वजन 85 किलो तक पहुंच गया था। हालांकि, अब सोनम इस बीमारी पर कंट्रोल पा चुकी हैं। 

88

अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन को बचपन में डिसलेक्सिया नाम की बीमारी थी। इस बीमारी में अभिषेक को अक्षर ठीक से समझ नहीं आते थे। बीमारी का पता चलने पर अमिताभ बच्चन ने उनका इलाज करवाया और अब वो ठीक हो चुके हैं। आमिर खान की मूवी 'तारे जमीं पर' डिसलेक्सिया बीमारी पर ही बेस्ड है। डिसलेक्सिया में अक्षरों को पहचानने, शब्दों या नामों को याद रखने में दिक्कत होती है। 

ये भी पढ़ें : 
करीना के पिता रणधीर कपूर को हुई ये बीमारी, रणबीर कपूर ने अंकल को लेकर बताई दिल तोड़ने वाली बात
सच्चे प्यार की तलाश में शराबी बन गई थी 'ट्रेजडी क्वीन', पति से लेकर प्रेमी तक मीना कुमारी को कोई ना आया रास

करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम

सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐश्वर्या राय का नाम लेकर दी धमकी, बोली- एक दिन तुम्हारा सच सबके सामने आएगा

KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos