मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' (Refugee) को 21 साल पूरे हो चुके हैं। इसी के साथ ही बॉलीवुड में दोनों एक्टर्स का सफर भी दो दशक से ज्यादा का हो गया है। पिछले साल करीना कपूर ने फिल्म रिफ्यूजी और अपने करियर का पहला शॉट शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी थी। बता दें कि डेब्यू फिल्म में भले ही करीना के हीरो अभिषेक बच्चन थे, लेकिन सेट पर एक्ट्रेस उन्हें जीजू कहकर बुलाती थी। इस वजह से अभिषेक को जीजू कहती थीं करीना कपूर..