भाई की बरात में पीली साड़ी में पहुंचीं करीना कपूर, मामा की शादी में ब्लू कुर्ते में दिखे तैमूर

Published : Feb 03, 2020, 06:30 PM ISTUpdated : Feb 04, 2020, 01:19 PM IST

मुंबई। करीना कपूर की बुआ के लड़के अरमान जैन की शादी सोमवार को होनी है। बरात में शामिल होने के लिए करीना कपूर सज-धजकर पहुंचीं। इस दौरान करीना जहां पीली साड़ी में नजर आईं तो वहीं उनके बेटे तैमूर ब्लू कुर्ते और व्हाइट पायजामे में नजर आए। करीना ने अपने लुक को बड़े-बड़े गोल्डन ईयररिंग्स से कम्प्लीट किया। बता दें कि अरमान जैन अनीशा मल्होत्रा से शादी कर रहे हैं। एक दिन पहले ही उनके मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें बहन करिश्मा कपूर और उनके बच्चे शामिल हुए थे। 

PREV
18
भाई की बरात में पीली साड़ी में पहुंचीं करीना कपूर, मामा की शादी में ब्लू कुर्ते में दिखे तैमूर
भाई अरमान जैन की बरात में शामिल होने के लिए कुछ इस तरह तैयार हुईं करीना कपूर। तैमूर भी ब्लू कुर्ते में आए नजर।
28
रविवार को हुई संगीत सेरेमनी में अरमान जैन।
38
भाई अरमान जैन की संगीत सेरेमनी में बेटी समायरा के साथ पहुंचीं करिश्मा कपूर।
48
भाई अरमान जैन के साथ संगीत सेरेमनी में डांस करतीं करिश्मा कपूर।
58
होने वाली पत्नी अनीशा मल्होत्रा के साथ डांस करते अरमान जैन।
68
मंगेतर अनीशा मल्होत्रा के साथ डांस करते अरमान जैन।
78
भाई की प्री-वेडिंग सेरेमनी में जमकर नाचीं करिश्मा कपूर।
88
अरमान जैन ने मेहंदी लगा के रखना गाने पर अनीशा के साथ किया परफॉर्म।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories