वैसे, कपूर खानदान की बेटियों करिश्मा और करीना कपूर के निक नेम भी हैं। करिश्मा कपूर को जहां लोलो कहा जाता है, वहीं करीना को बेबो के नाम से बुलाते हैं। रणधीर कपूर अपनी दोनों बेटियों का निकनेम फनी रखना चाहते थे। यही वजह है कि उन्होंने बेटियों के निक नेम कुछ हटके रखे।