इस घर में दूसरे बच्चे का स्वागत करना चाहती हैं करीना, कर रहीं 'ड्रीम होम' की जमकर तैयारी

मुंबई. करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। वो प्रेग्नेंट होने के बाद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस मौके पर भी सारे काम निपटा रही हैं। वो चाहती हैं की ड्यू डेट से पहले ही वो अपने सारे शूट निपटा लें ताकि होने वाले बच्चे के साथ वो ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड कर सकें। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने नए अपार्टमेंट को डिजाइन करवाती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने अपार्टमेंट को बताया ड्रीम होम...

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2021 5:56 AM IST
17
इस घर में दूसरे बच्चे का स्वागत करना चाहती हैं करीना, कर रहीं 'ड्रीम होम' की जमकर तैयारी

करीना द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीर में इस अपार्टमेंट को अपना 'ड्रीम होम' बताया है। तस्वीर में करीना इंटीरियर डिजाइनर को अपनी सलाह देती दिखाई दे रही हैं। उस फोटो में बॉलीवुड की 'बेबो' मिडी ड्रेस में दिख रही हैं। 

27

अपार्टमेंट के भीतर एक बड़ा बुक शेल्फ और छत पर टंगा झूमर भी दिखाई दे रहा है। करीना ने तस्वीर में बताया कि उनके इस ड्रीम होम को उनकी फेवरिट इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी तैयार कर रही हैं। 

37

बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में सैफ ने अपने इस नए अपार्टमेंट के बारे में बताया था कि 'जो उन्होंने लॉकडाउन के दौरान खरीदा था। उसमें अब रिनोवेशन चल रहा है और जल्द ही इसे तैयार कर लिया जाएगा। 

47

करीना-सैफ के इस अपार्टमेंट को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि सैफीना के दूसरे बच्चे के आने से पहले ही यह ड्रीम होम बनकर तैयार हो जाएगा। 

57

बहरहाल, अगर करीना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें इस साल रिलीद हुई फिल्म 'गुड न्यूज' में आखिरी बार देखा गया था। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था। 

67

अब वो आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है। सेट से फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी दी थी। 

77

इसके अलावा करीना कपूर ने करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' भी साइन की है, जिसकी शूटिंग को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल शुरू हो सकती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos