मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), सैफ अली खान और उनके बच्चे जेह अली खान और तैमूर अली खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे थे, कि ये कपल एक बार फिर वेकेशन के लिए जा रहा है। अब, जैसे ही वे अपने हॉलिडे डेस्टिनेशन पर पहुंचे, करीना ने परिवार की ट्रॉपिकल वेकेशन की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की। बता दें कि इसी महीने करीना कपूर 21 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। ऐसे में वह अपने परिवार के साथ इस दिन को खास बनाने के लिए यहां पहुंची हैं..