एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि सैफ की चार्मिंग पर्सनैलिटी किसी को भी अपनी ओर खींच सकती है। दोनों में से किसने रिलेशनशिप के लिए पहल की, इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा था- मैं ही थी, जिसने सारे सही बटनों को पुश किया। सैफ वास्तव में एक ऐसे शख्स हैं, जो ऐसा कभी नहीं करेंगे। वो कभी भी पहला कदम नहीं बढ़ाएंगे। वो उस मायने में काफी अलग और कंट्रोल्ड हैं।