मुंबई. गुजरा जमाने की एक्ट्रेस और करीना-करिश्मा कपूर (Kareena- Karisma Kapoor)की मम्मी बबिता कपूर (Babita Kapoor) 74 साल की हो गई है। बबिता का जन्म 20 अप्रैल, 1947 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने 1966 में फिल्म दस लाख से डेब्यू किया। मजह 5 साल के फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) से शादी कर कपूर खानदान की बहू बन गई। शादी के बाद एक्टिंग छोड़ उन्होंने पूरा ध्यान फैमिली पर लगाया। उन्होंने इस दौरान 2 बेटियों करिश्मा-करीना को जन्म दिया। हालांकि, पति का करियर ठीक-ठाक नहीं चलने की वजह से दोनों के बीत आए दिन खटपट होने लगी। और आखिरकार बबिता अपनी दोनों बेटियों को लेकर पति से अलग हो गई। कपल पिछले 33 साल से बिना तलाक लिए अलग रह रहा है।
रणधीर और बबिता अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में रहे। दोनों ने साथ में पहली फिल्म 'कल आज और कल' की। पहली फिल्म के बाद से ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। रणधीर पंजाबी थे और बबिता सिंधी फैमिली से ताल्लुक रखती थीं। दोनों ने जब शादी के लिए परिवार में बात की तो सभी उनके खिलाफ हो गए।
210
कपूर खानदान की लड़कियां उस वक्त ना तो फिल्मों में काम करती थीं और ना ही किसी एक्ट्रेस से परिवार का सदस्य शादी करता था। बबिता के कहने पर रणधीर ने पिता राज कपूर से रिश्ते की बात की। राज कपूर, बबिता को अपने घर की बहू बनाने के लिए तैयार नहीं थे।
310
परिवार के खिलाफ होने के बावजूद रणधीर और बबिता का प्यार चलता रहा। बबिता से शादी के लिए रणधीर ने शर्त रखी कि इसके लिए उन्हें अपना फिल्मी करियर छोड़ना पड़ेगा। प्यार के लिए बबिता ने फिल्मों से दूरी बना ली। दोनों ने साल 1971 में शादी कर ली।
410
रणधीर और बबिता की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद से रणधीर और बबिता एक अलग फ्लैट में रहने लगे थे। 1974 में करिश्मा और 1980 में करीना का जन्म हुआ। बबिता ने तो अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था लेकिन वो अपनी बेटियों को एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं।
510
शादी के कुछ समय बाद बबिता और रणधीर के बीच तनाव बढ़ने लगा। बबिता, रणधीर के कुछ काम ना करने से परेशान थी। फिर एक वक्त ऐसा आया जब बबिता कपूर खानदान को छोड़कर अलग रहने चली गईं। बबिता ने अपनी बेटियों करिश्मा और करीना के करियर पर फोकस किया। दोनों का करियर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान के विरोध के बाद भी बनाया।
610
एक इंटरव्यू में रणधीर ने ही खुलासा किया था कि बबीता उनके शराब पीने की आदत से परेशान हो गई थीं। वो उन्हें पीने से मना करती रहती थीं जिसकी वजह से दोनों के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं। रणधीर ने बताया था- उसे लगा कि मैं एक भयानक आदमी हूं जो बहुत ज्यादा पीता था और घर पर देर से आता था। वह पसंद नहीं करती थी। वो इस तरह नहीं जीना चाहती थी। मैं उस तरह से रहना नहीं चाहता था जैसा वो चाहती थी। उसने मुझे उस तरह स्वीकार नहीं किया जैसा मैं हूं। जबकि हमारी लव मैरिज थी। लेकिन ठीक है।
710
वहीं, दोनों के तलाक के बारे में रणधीर ने कहा था- किसलिए तलाक? हमें क्यों तलाक लेना चाहिए? ना तो मैं दोबारा शादी करना चाहता था और ना ही वो।
810
शादी के इतने साल भी रणधीर-बबिता अलग-अलग रह रहे है। हालांकि, दोनों ने अभी तक तलाक नहीं लिया। कपूर खानजान से जुड़े हर फंक्शन, सेलिब्रेशन में दोनों ही शामिल होते हैं और खुशी-खुशी मिलते हैं।
910
रणधीर-बबिता की दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया है। करिश्मा के दो बच्चे समायरा और कियान है। वहीं करीना ने सैफ अली खान से शादी की। दोनों के 2 बेटे हैं।
1010
बबिता ने राज, फर्ज, किस्मत, हसीना मान जाएगी, औलाद, तुमने अच्छा कौन है, एक श्रीमान एक श्रीमति, डोली, अंजाना, पहचान, कल आज और कल, जीत, एक हसीना दो दीवाने जैसी फिल्मों में काम किया।