तो इसलिए Salman Khan ने ही 1 फिल्म से कटवा दिया था बजरंगी भाईजान की Munni का रोल, जानें वजह

Published : Apr 17, 2021, 02:55 PM IST

मुंबई. महज एक फिल्म में काम कर रातोंरात स्टार बनीं सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) में मुन्नी का रोल करने वाली हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) के पास फिलहाल कोई फिल्म नहीं है। हर्षाली ने बजरंगी भाईजान के बाद कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की, जिसकी वजह से फैन्स अभी भी हैरान है। हर्षाली  ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया। उन्होंने कहा- मैं इन दिनों अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हूं। सच कहूं तो मेरे पास बजरंगी भाईजान के बाद कई ऑफर आए लेकिन मैंने उन सभी को इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थी। वहीं इन किरदारों में मुन्नी जैसा दम भी नहीं था।

PREV
18
तो इसलिए Salman Khan ने ही 1 फिल्म से कटवा दिया था बजरंगी भाईजान की Munni का रोल, जानें वजह

हर्षाली ने सलमान खान की बजरंगी भाईजान के साथ-साथ प्रेम रतन धन पायो के लिए भी शूटिंग की थी। उन्होंने प्रेम रतन धन पायो में स्वरा भास्कर के बचपन का किरदार निभाया था, हालांकि बाद में सलमान ने उनका रोल कटवा दिया था। इसकी वजह यह थी कि सलमान नहीं चाहते थे कि हर्षाली छोटे-छोटे रोल कर अपनी पॉपुलैरिटी खो दें।

28

हर्षाली ने बताया- मैंने प्रेम रतन धन पायो को बजरंगी भाईजान से पहले साइन किया था। मैंने फिल्म के लिए एक कैमियो भी शूट किया था लेकिन सलमान अंकल ने सूरज अंकल से कहा कि मुझे रिप्लेस कर दें। वे चाहते थे कि मैं फिल्मों में बड़े किरदार निभाऊं।

38

हर्षाली ने बताया है कि वो बड़ी होकर फिल्मों में ही करियर बनाना चाहती हैं। सलमान ने उनकी मम्मी से कहा है कि वो हर्षाली को ग्रूम करें और सही वक्त का इंतजार करें। 

48

बता दें कि हर्षाली मल्होत्रा का जन्म 3 जून, 2008 को हुआ था। 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज के वक्त उनकी उम्र महज 7 साल थी। अब हर्षाली 13 साल की हो गई हैं। हर्षाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती हैं।

58

बता दें कि हर्षाली ने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की मुन्नी का किरदार निभाया था, जो गूंगी थी। मुन्नी पाकिस्तान से भटक कर भारत आ जाती है। इसके बाद भारत में बजरंगी भाईजान यानी कि सलमान खान मुन्नी को वापस पाकिस्तान पहुंचाने में मदद करते हैं।

68

बजरंगी भाईजान के बाद हर्षाली ने टीवी सीरियल कुबूल है और लौट आओ त्रिशा में भी काम किया है। अब फैन्स हर्षाली की अगली फिल्म या टीवी सीरियल का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, हर्षाली ने अभी तक अपनी किसी अगली फिल्म या टीवी सीरियल की घोषणा नहीं की है।

78

हर्षाली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें सिंगिंग और एक्टिंग पसंद है और वे सलमान खान अंकल की तरह बड़ी सुपरस्टार बनना चाहती हैं।

88

बजरंगी भाईजान में हर्षाली ने एक गूंगी लड़की का रोल प्ले किया था। लेकिन रियल लाइफ में वह खूब बोलती है। हर्षाली की मम्मी ने बताया था कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा कभी-कभी इतना परेशान हो जाते थे कि उसे कैसे चुप कराया जाए।

Recommended Stories