चाहे फ्लॉप हुई 'सूर्यवंशम' लेकिन अमिताभ बच्चन के करियर की हिट है यह फिल्म, रेखा से है खास कनेक्शन

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की यादगार फिल्म सूर्यवंशम (Sooryavansham) को रिलीज हुए 21 साल हो चुके हैं। सूर्यवंशम की गिनती यूं तो फ्लॉप फिल्मों में की जाती है लेकिन अमिताभ के करियर में इस फिल्म को हिट माना जाता है। ये एक ऐसी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया लेकिन शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इस फिल्म को नहीं देखा हो। टीवी पर ये अब तक की सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म में अमिताभ का डबल रोल था और उनकी पत्नी का किरदार साउथ एक्ट्रेस सौंद्रर्या (Soundarya) और जया सुधा (Jayasudha) ने निभाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म से रेखा (Rekha) का संबंध भी है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 16, 2021 11:54 AM IST

18
चाहे फ्लॉप हुई 'सूर्यवंशम' लेकिन अमिताभ बच्चन के करियर की हिट है यह फिल्म, रेखा से है खास कनेक्शन

आपको बता दें कि फिल्म में अमिताभ में पत्नी का किरदार निभाने वाली दोनों एक्ट्रेस यानी सौंदर्या और जया सुधा को रेखा ने अपनी आवाज दी थी। हो सकता है कि यह बात किसी ने नोटिस नहीं की हो। 

28

यह फिल्म टीवी पर इतनी बार आ चुकी है कि अब तो लोगों को इसके किरदारों के नाम मसलन हीरा ठाकुर, राधा, गौरी, भानुप्रताप और मेजर रंजीत लोगों की जुबान पर रहते हैं। हालांकि आज भी कई लोग ये बात नहीं जानते कि यह फिल्म बार-बार टीवी पर क्यों दिखाई जाती है।

38

टीवी पर सूर्यवंशम के बार-बार दिखाए जाने की जो वजह सामने आई वो ये है कि यह फिल्म 21 मई 1999 को रिलीज हुई थी और उसी साल सोनी टीवी के मैक्स चैनल को लॉन्च किया गया था। मतलब फिल्म और चैनल दोनों सेम ईयर में ही आए थे।

48

इसे दिखाने की एक वजह ये भी सामने आई थी कि जिस चैनल पर यह फिल्म आती है उसने इसके 100 साल के राइट्स खरीद रखे हैं। इसी वजह से यह फिल्म बार-बार दिखाई जाती है। बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया था।

58

सूर्यवंशम इंडियन मूवी चैनल पर सबसे ज्यादा टेलीकास्ट होने वाली फिल्म है। इस फिल्म को ग्रामीण इलाकों में भी काफी पसंद किया जाता है। फिल्म के 18 साल पूरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की थी।

68

फिल्म की लीड एक्ट्रेस सौंदर्या रघु (राधा) अब इस दुनिया में नहीं हैं। 17 अप्रैल, 2004 को बेंगलुरु के पास एक प्लेन क्रैश हादसे में सौंदर्या की मौत हो गई थी। सौंदर्या ने 1992 में फिल्म 'गंधर्वा' से इंडस्ट्री में कदम रखा था।

78

सौंदर्या ने कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम को मिलाकर 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। सौंदर्या को 6 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके थे। हालांकि साउथ में एक्टिव रहीं सौंदर्या की 'सूर्यवंशम' पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी।

88

शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में पहले अमिताभ और अभिषेक बच्चन को बाप-बेटे की जोड़ी के रूप में लिया जाना था। हालांकि बाद में अमिताभ ने ही डबल रोल किया। सूर्यवंशम का बजट उस दौर में 7 करोड़ रुपए था, जबकि फिल्म ने करीब 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos