नितारा कुमार और आरव :
अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्ना की बेटी का नाम नितारा है। नितारा को अक्षय मीडिया से दूर ही रखते हैं। हालांकि कभी-कभार उनकी झलक देखने को मिल जाती है। नितारा नाम का मतलब है, अपनी जड़ों से गहराई तक जुड़े रहने वाला। वहीं उनके बेटे का नाम आरव है, जिसका मतलब है शांतिप्रिय।