PHOTOS: करीना कपूर ने दिखाई अपने नए घर की झलक, बेडरूम से बालकनी तक..अंदर से दिखता है ऐसा

Published : Jun 17, 2021, 06:53 PM ISTUpdated : Jun 17, 2021, 06:54 PM IST

मुंबई। फिल्म 'सीता' में मां सीता का रोल निभाने को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने फैंस को नए घर की झलक दिखाई है। करीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने नए घर के कोने-कोने से लोगों को रुबरु करवाया है। करीना कपूर ने अपने घर में बेडरूम से लेकर, गार्डन एरिया और ड्रॉइंग रूम तक की झलक दिखाई है। करीना का यह वीडियो एक ब्रैंड एंडॉर्समेंट है, जिसे उन्हीं के घर में शूट किया गया है। 

PREV
18
PHOTOS: करीना कपूर ने दिखाई अपने नए घर की झलक, बेडरूम से बालकनी तक..अंदर से दिखता है ऐसा

वीडियो में करीना कपूर बड़े से बेड पर बैठी नजर आ रही हैं जो लाल लकड़ी से बना हुआ है। उनके बगल में बेडसाइड टेबल रखी है और उस पर लैंप लगे हुए हैं। बेड के ऊपर व्हाइट कलर के ड्रेप्स लटके हैं, जिसकी मैचिंग के पिलो कवर दिख रहे हैं।

28

इसके बाद करीना बेडरूम से दूसरे कमरे में जाती हैं। इस रूम में डार्क कलर का वुडन वर्क नजर आ रहा है। कई बॉक्सेस और टाइपराइटर से इसे सजाया गया है। इसके अलावा कई स्केच भी दीवार पर नजर आ रहे हैं। 

38

यहां से निकलने के बाद करीना कपूर अपने घर की बालकनी में जाती हैं, जहां वह पौधों को पानी देती दिख रही हैं। बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने पिछले साल इस घर को खरीदा है। 
 

48

करीना के इस आलीशान घर को दर्शनी शाह ने डिजाइन किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि सैफ के पटौदी पैलेस से लेकर फॉर्चून हाइट्स वाले घर को जिन चीजों से सजाया गया था, वो सब यहां भी मौजूद हैं। 

58

करीना कपूर के इस घर में लाइब्रेरी से लेकर कई लग्जरी फैसलिटी उपलब्ध है। वुडन टाइल्स, दीवार पर लगी खूबसूरत तस्वीर, बड़े शीशे, इस एक रूम में हर वो चीज देखने को मिल रही है, जो इसे बेहद खास बनाती है।

68

अपने इस नए घर को करीना कपूर काफी अलग अंदाज में डिजाइन करवाया है। नए घर में एक लाइब्रेरी, एक बड़ी छत, एक छोटी-सी नर्सरी और बड़े-बड़े कमरे हैं।

78

आपको बता दें कि करीना का नया घर उनके अभी वाले घर से ठीक सामने ही है। वे दिन में कई बार पति सैफ के साथ जाकर नए घर में चल रहे काम का जायजा लेती है। नए घर के इंटीरियर का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है।

88

बता दें कि प्रेग्नेंट करीना फिलहाल फैमिली के साथ बांद्रा एरिए की फॉर्च्यून बिल्डिंग में रहती हैं, जो एक आलीशान अपार्टमेंट है। पूरी तरह से इस घर को राजसी लुक दिया गया है। करीना-सैफ का घर अंदर से दिखने में बेहद आलीशान है। करीना ने अपने घर के हर कोने को बढ़े ही सलीके से सजाकर रखा है।

Recommended Stories