देर रात करीना के घर पहुंचीं ननद सोहा अली खान, तैमूर ने भी बहन इनाया के साथ यूं एन्जॉय किया न्यू ईयर

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी बीती रात नए साल का जश्न शानदार तरीके से मनाया। इस खास मौके पर सैफ अली खान ने अपनी बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और उनके पति कुणाल खेमू को भी घर पर ही इनवाइट किया। इस दौरान पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। सैफीना ने इस दौरान एक शानदार डिनर का भी अरेंजमेंट किया, जिसकी फोटो सोहा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। वहीं न्यू ईयर पर तैमूर ने भी बहन इनाया नाओमी के साथ जमकर मस्ती की। दोनों की एक फोटो सामने आई है, जिसमें तैमूर और इनाया हाथ ऊपर कर पोज देते दिख रहे हैं। 

 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2021 8:05 PM
17
देर रात करीना के घर पहुंचीं ननद सोहा अली खान, तैमूर ने भी बहन इनाया के साथ यूं एन्जॉय किया न्यू ईयर

न्यू ईयर पर तैमूर ने भी बहन इनाया नाओमी के साथ जमकर मस्ती की। दोनों की एक फोटो सामने आई है, जिसमें तैमूर और इनाया हाथ ऊपर कर पोज देते दिख रहे हैं। 

27

सोहा अली खान ने जो न्यू ईयर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ डिनर का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। जबकि सोहा अली खान इस दौरान जमकर गप्पे मारती दिख रही हैं। वहीं कुणाल खेमू भी नजर आ रहे हैं।

37

इसके साथ ही करीना के पति सैफ अली खान पूरे परिवार को अपने हाथों से खाना परोसते हुए दिख रहे हैं। करीना और सैफ के घर पर हुई इस न्यू ईयर पार्टी की खूबसूरत झलक सोहा के इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है।

47

करीना कपूर के घर हुई न्यू ईयर पार्टी में 'वीरे दी वेडिंग' में उनकी को-स्टार रहीं शिखा तलसानिया भी पहुंचीं। करीना, सोहा और शिखा ने पार्टी में खूब एन्जॉय किया। 

57

बता दें कि करीना अपनी ननद सोहा अली खान के बेहद करीब हैं। ननद-भाभी अक्सर साथ में पार्टी एन्जॉय करती नजर आती हैं। हालांकि इस दौरान सोहा की बड़ी बहन नजर नहीं आईं। 
 

67

करीना कपूर खान इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वो दोबारा मां बनने वाली हैं। यही वजह थी कि करीना ने ग्रैंड पार्टी नहीं रखी और घर पर ही फैमिली और कुछ खास दोस्तों के साथ न्यू ईयर मनाया। 

77

बता दें कि करीना कपूर की ड्यू डेट 15 फरवरी के बाद है। ऐसे में करीना कपूर और सैफ अली खान दोबारा पैरेंटहुड के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos