सोनाली ने 1990 से लेकर 2000 तक फिल्मों में काम किया। उन्होंने 'दिलजले' (1996), 'तराजू' (1997), 'मेजर साब' (1998), 'हम साथ-साथ हैं' (1999), 'हमारा दिल आपके पास है' (2000), 'तेरा मेरा साथ रहे' (2001) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2013 में आई फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में नजर आईं थी।