इस दौरान रणवीर सिंह की मां रणवीर की मां अंजू भवनानी ग्रीन आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने अपने कपड़ों से मैच करता पोटलीनुमा स्टाइलिश क्लच भी लिया था। वहीं रणवीर के पापा जगजीत सिंह भवनानी भी फॉर्मल लुक में दिखे। रणवीर सिंह की मां के बर्थडे सेलिब्रेशन में दीपिका के पेरेंट्स भी पहुंचे। दीपिका की मां उज्ज्वला पादुकोण और पापा प्रकाश पादुकोण मास्क पहने नजर आए।