सैफ अली खान से अमृता की पहली मुलाकात फिल्म 'ये दिल्लगी' के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा। दरअसल, उस वक्त सैफ अली खान बॉलीवुड में नए-नए आए थे, जबकि अमृता उनसे काफी सीनियर थीं।