बिन मेकअप गुस्से में दिखीं करीना कपूर, शर्ट-जींस और खुले बालों में कुछ यूं नजर आईं बेबो : PHOTOS

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) बुधवार को बांद्रा में स्पॉट हुईं। इस दौरान करीना चेक शर्ट और ब्लू जींस में नजर आईं। करीना ने अपने बाल खुले रखे थे और उनकी आंखों में ब्लैक गॉगल था। हालांकि, करीना ने किसी भी तरह का मेकअप नहीं किया था और उनके चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था। बता दें कि करीना कपूर कुछ दिनों पहले अपने छोटे बेटे जेह के नाम को लेकर काफी चर्चा में थीं। इसके साथ ही वो अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट..

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2021 11:57 AM IST / Updated: Oct 13 2021, 07:45 PM IST
18
बिन मेकअप गुस्से में दिखीं करीना कपूर, शर्ट-जींस और खुले बालों में कुछ यूं नजर आईं बेबो : PHOTOS

करीना कपूर आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं। दूसरे बेटे के जन्म के बाद अब वो जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं।

28

मलाइका अरोड़ा बुधवार को बांद्रा स्थित दिव्य योग केंद्र के बाहर नजर आईं। इस दौरान मलाइका व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शार्ट्स में नजर आईं। हालांकि मलाइका ने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। 

38

कॉमेडियन भारती सिंह बुधवार को पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। बता दें कि भारती ने हाल ही में अपना वजन 15 किलो तक कम कर लिया है। 

48

मलाइका अरोड़ा बुधवार को बांद्रा स्थित दिव्य योग केंद्र के बाहर नजर आईं। इस दौरान मलाइका व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शार्ट्स में नजर आईं। हालांकि मलाइका ने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। 

58

नोरा फतेही बुधवार को खार में डांस क्लास के बाहर स्पाट हुईं। इस दौरान नोरा ने लाइट ब्लू कलर की टीशर्ट और शॉर्ट्स पहना था। बता दें कि नोरा को दिलबर दिलबर गाने से पहचान मिली थी। 

68

पूजा हेगड़े बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान वो व्हाइट कलर की फ्रॉक में नजर आईं। बता दें कि पूजा ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजो दाड़ो में काम किया है।

78

शाहिद कपूर बुधवार को पत्नी मीरा के अलावा बेटे जेन और बेटी मीशा के साथ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आए। बता दें कि शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म जर्सी में नजर आने वाले हैं।

88

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बुधवार को पिलाटे सेशन के बाद बांद्रा में जिम के बाहर नजर आई। सारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं। 

ये भी पढ़ें- 

बिन मेकअप ऐसी दिखती है आंख मारने वाली लड़की, इन 10 हीरोइनों को भी पहचानने में खा जाएंगे धोखा : PHOTOS

बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

ऐसा क्या किया था अभिषेक बच्चन ने कि भड़क गई थी ऐश्वर्या राय, फिर बेडरूम की जगह यहां गुजरी थी 2 रात

मनोज तिवारी को छोड़ अब इस शख्स को डेट कर रही उनकी तलाकशुदा पत्नी, शेयर की रोमांटिक PHOTO

काजोल बिना मेकअप ही पहुंची सप्तमी की पूजा करने, गुलाबी साड़ी में दिखी हैरान-परेशान, सास भी थी साथ

बिना मेकअप जाह्नवी कपूर दिखती है ऐसी, अनन्या पांडे से सारा तक को भी इस हालत में पहचानना मुश्किल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos