भाई तैमूर की गोद में खेलता दिखा करीना का छोटा बेटा, डिलीवरी के ढाई महीने बाद एक्ट्रेस ने दिखाई Photo

Published : May 09, 2021, 05:51 PM IST

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने दूसरे बेटे के जन्म के करीब ढाई महीने बाद उसकी पहली झलक दिखाई है। मदर्स डे के मौके पर करीना ने अपने दोनों बेटों की फोटो शेयर करते हुए लिखा-  आज उम्मीद पर दुनिया कायम है और ये दोनों मुझे बेहतर कल की उम्मीद देते हैं। आप सभी खूबसूरत और सशक्त मांओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं। फोटो में करीना का छोटा बेट बड़े भाई तैमूर की गोद में नजर आ रहा है। हालांकि इस दौरान उसने अपने हाथों से चेहरा छुपा लिया है। बता दें कि करीना ने 21 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में छोटे बेटे को जन्म दिया था। 

PREV
18
भाई तैमूर की गोद में खेलता दिखा करीना का छोटा बेटा, डिलीवरी के ढाई महीने बाद एक्ट्रेस ने दिखाई Photo

करीना के दूसरे बेटे के जन्म को ढाई महीने गुजर चुके हैं लेकिन अब तक उसका नाम सामने नहीं आया है। बीच में ऐसी खबर थी कि करीना और सैफ ने बेटे को दुनिया से इंट्रोड्यूस कराने के लिए स्पेशल प्लानिंग की है। खुद करीना सोशल मीडिया पर बेटे से सबका परिचय कराएंगी। उन्होंने यह फैसला कोरोना से फैमिली की सेफ्टी को लेकर लिया था।

28

इससे पहले करीना कपूर ने अप्रैल में सैफ अली खान के साथ भी दोनों बेटों की फोटो शेयर की थी। लेकिन इसमें न्यूबोर्न बेबी का चेहरा छुपा दिया गया था। इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा था- मेरा वीकेंड कुछ ऐसा है, आपका कैसा है दोस्तों?

38

करीना जल्द ही प्रेग्नेंसी पर बेस्ड किताब लिखने जा रही हैं। इसे उन्होंने 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल' नाम दिया है। किताब इसी साल लॉन्च होगी। 20 दिसंबर 2020 को तैमूर के चौथे जन्मदिन पर करीना ने बुक का कवर शेयर करते हुए इस बात का अनाउंसमेंट किया था।

48

कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने एक शूट के दौरान दिए इंटरव्यू में अपने बेडरूम सीक्रेट के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोने जाते वक्त क्या 3 खास चीजें वो अपने साथ लेकर जाती हैं। करीना के मुताबिक, सोने के लिए जाने से पहले मैं बिस्तर पर तीन चीजें लेकर जाती हूं। मुझे बेड पर तीन चीजें चाहिए वाइन की एक बोतल, पजामा और पति सैफ अली खान।

58

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा- मुझे लगता है इससे बेहतर जवाब और कोई हो ही नहीं सकता है। इसके लिए तो मुझे प्राइज मिलना चाहिए। बता दें कि बेडरूम सीक्रेट शेयर करते वक्त करीना एकदम बिंदास होकर जवाब दे रही थीं। आपको बता दें कि इंडस्ट्री में करीना-सैफ की गिनती पॉपुलर कपल में की जाती है। कपल ने 2012 में शादी की थी। अब दोनों दो बेटों के पेरेंट्स हैं।

68

करीना ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था- जब वो सैफ से मिलीं तो मन में टोटल फिल्मी फील हो रहा था। बिल्कुल 'मैं हूं ना' की सुष्मिता सेन की तरह। जैसे जब वो आती हैं बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना प्ले होता है और उनकी साड़ी का पल्लू उड़ता है बिल्कुल वैसे ही।

78

बता दें कि सैफ और करीना की पहली मुलाकात फिल्म 'टशन' के सेट पर हुई थी। दोनों इस फिल्म में एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे। फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी, लेकिन रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी। सालों तक सैफ-करीना ने एक-दूसरे को डेट किया था। सालों डेटिंग के बाद दोनों ने 2012 में शादी करने का फैसला किया था।

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार इरफान खान और राधिका मदन स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आईं करीना जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखेंगी। दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म का कुछ हिस्सा करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही शूट किया था। इसमें आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories