मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तैमूर (Taimur) की नैनी को हर महीने उनके काम के बदले करीना-सैफ 1.5 लाख रुपए देते हैं। कई बार नैनी को कुछ वजहों से एक्स्ट्रा वर्क या ओवरटाइम करना पड़ता है तो इसके लिए 25 हजार रुपए एक्स्ट्रा मिलते हैं। यानी नैनी को तैमूर को संभालने के बदले में करीब 1.50 से 1.75 लाख रुपए मिलते हैं।