किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan

Published : Dec 20, 2021, 02:07 PM ISTUpdated : Dec 20, 2021, 02:11 PM IST

मुंबई। पनामा पेपर्स केस (Panama Papers Case) में ऐश्वर्या राय का नाम भी सामने आया है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सोमवार 20 दिसंबर को ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को दिल्ली स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है। कहा तो ये भी जा रहा है कि ऐश्वर्या राय के अलावा उनके ससुर अमिताभ बच्चन को भी जल्द समन भेजा जा सकता है। वैसे, यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय या अमिताभ बच्चन का नाम विवादों में सामने आया है। इससे पहले भी दोनों को लेकर कई विवाद हो चुके हैं। हालांकि, बहू ऐश्वर्या पर जब भी कोई मुसीबत आती है तो ससुर अमिताभ बच्चन ढाल बनकर खड़े रहते हैं। जब बहू को लेकर हुआ विवाद तो बिग बी ने ऐसे किया बचाव..

PREV
17
किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan

10 साल पहले बहू के लिए ढाल बन गए थे बिग बी : 
दरअसल, 2011 में फिल्म 'हीरोइन' में ऐश्वर्या राय लीड एक्ट्रेस थीं। ऐश्वर्या ने कुछ दिनों तक फिल्म की शूटिंग की और उसके बाद उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। ये जान कर मधुर भंडारकर हैरान रह गए थे। बाद में पता चला कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं। इस पर मधुर भंडारकर ने ऐश्वर्या को खूब खरी-खोटी सुनाई थी, जिस पर अमिताभ बच्चन ने ढाल बनकर बहू का बचाव किया था। 

27

ऐश्वर्या राय का प्रेग्नेंसी में बिन बताए शूटिंग करना : 
2011 में फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने ऐश्वर्या पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को छुपाते हुए फिल्म की शूटिंग की थी। उन्होंने कहा था कि ये उनका बहुत ही खास प्रोजेक्ट, जिसमें उन्हें नुकसान झेलना पड़ा था। ऐश्वर्या ने जब फिल्म की 65 दिन की शूटिंग कर ली थी उसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी। 

37

मधुर भंडारकर से ऐश्वर्या राय का विवाद : 
मधुर भंडारकर ने एक इंटरव्यू में बताया था- अगर ऐश्वर्या हमें पहले ही बता देंतीं तो हम फिल्म की शूटिंग शुरू ही नहीं करते। हमें ये जानकारी न्यूज चैनल से मिली थी कि ऐश प्रेग्नेंट है और नवंबर उनकी ड्यू डेट है। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म के लिए वे डेढ़ साल से काम कर रहे थे और अचानक ये सब हो गया था।

47

बिग बी ने ऐसे किया बहू ऐश्वर्या का सपोर्ट : 
मधुर भंडारकर द्वारा बहू पर लगाए आरोपों के बाद ससुर अमिताभ बच्चन ने मीडिया के सामने ऐश्वर्या का बचाव करते हुए कहा था- जब ऐश्वर्या ने फिल्म साइन की तब सभी जानते थे कि वे शादीशुदा हैं। तो क्या आपका ये कहना है कि एक्टर्स को शादी नहीं करना चाहिए या उन्हें बच्चे पैदा नहीं करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि कॉन्ट्रैक्ट में इस तरह का कोई नियम होना चाहिए।

57

ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ा हुआ वजन : 
2012 में प्रेग्नेंसी के बाद जब ऐश्वर्या राय Cannes फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहुंची तो लोगों को उनका पोस्ट प्रेग्नेंसी लुक अच्छा नहीं लगा। ऐश्वर्या के लुक पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। डिलिवरी के बाद ज़्यादातर महिलाओं की तरह ऐश्वर्या का भी वजन काफी बढ़ चुका था। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।  

67

ज्वैलर्स के विज्ञापन को लेकर फंसी ऐश्वर्या राय : 
ऐश्वर्या लंबे समय तक कल्याण ज्वैलर्स की ब्रैंड एम्बैसडर रहीं। इसी सिलसिले में 2015 में इन्होंने इसी ब्रैंड के लिए एक ऐड शूट किया था, जो लोगों को पसंद नहीं आया। इस शूट में ऐश्वर्या किसी महारानी की तरह बैठी हुई हैं और एक गरीब दिखने वाला बच्चा उनके पीछे छाता लेकर खड़ा है। इस विज्ञापन का कई सोशल ऑर्गनाइजेशन ने ये कहते हुए विरोध किया कि ऐश्वर्या का ये विज्ञापन बाल मजदूरी को बढ़ावा देता है।

77

धूम में ऋतिक रोशन के साथ Kiss : 
2006 में आई फिल्म धूम 2 ऐश्वर्या राय के हॉट और ग्लैमरस अवतार के लिए भी जानी जाती है। इसी फिल्म में ऐश्वर्या का ऋतिक रोशन के साथ एक किसिंग सीन था। कहा जाता है कि ये सीन जया बच्चन को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इस बात पर ऐश्वर्या से नाराजगी भी जाहिर की थी। दरअसल, इस सीन के पहले ही तय हो चुका था कि ऐश्वर्या बच्चन खानदान की बहू बनने वाली हैं। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने इस पर ऐश्वर्या का सपोर्ट किया था। 

ये भी पढ़ें-

Panama Papers Case:पनामा पेपर्स में आखिर क्यों आया बच्चन फैमिली का नाम, Amitabh Bachchan को भी मिल सकता है समन

मौसी बनना चाहती है काजल अग्रवाल की बहन, इस वजह से चाहती हैं कि जल्द मां बने बड़ी बहन

Roundup 2021 : Flight से The Bigg Bull तक, 2021 में ओटीटी पर खूब पसंद की गईं ये 10 फिल्में

Round Up 2021: किसी ने गुपचुप तो किसी ने की डेस्टिनेशन वेडिंग, इस साल 10 TV स्टार्स ने रचाई शादी

शादी के बाद अपना पहला बर्थडे मना रहीं Ankita Lokhande, कभी ब्वॉयफ्रेंड के लिए दांव पर लगा दिया था करियर

 

Read more Photos on

Recommended Stories