Celebs Spotted: करीना कपूर फिर दिखीं बिना मेकअप लेकिन इस बार किया ये काम, उधर मलाइका का लुक देख हर कोई हैरान

Published : Sep 12, 2021, 12:52 PM IST

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) रविवार को वर्सोवा जेट्टी के पास स्पॉट हुईं। इस दौरान करीना एक बार फिर बिन मेकअप लुक में नजर आईं। हालांकि, अबकि बार करीना ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, जिससे उनका चेहरा उतना क्लियर नहीं दिख रहा था। करीना ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट कैरी की थी। दूसरी ओर, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर दिखीं। इस दौरान मलाइका सिंपल व्हाइट सूट में बिन मेकअप के नजर आईं। करीना को इस तरह देख हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, मलाइका अक्सर बोल्ड और ग्लैमरस लुक में ही नजर आती हैं, ऐसे में उनका ये अंदाज लोगों के लिए हैरान करने वाला है। 

PREV
18
Celebs Spotted: करीना कपूर फिर दिखीं बिना मेकअप लेकिन इस बार किया ये काम, उधर मलाइका का लुक देख हर कोई हैरान

वर्सोवा जेट्टी के बाहर रविवार को इस अंदाज में दिखीं करीना कपूर। वहीं मलाइका अपने बांद्रा स्थित घर के बाहर बिन मेकअप लुक में नजर आईं। 

28

मलाइका को व्हाइट कलर के सिंपल सूट में देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है। सबसे खास बात ये रही कि मलाइका इस दौरान नो मेकअप लुक में मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आईं। 

38

करीना कपूर रविवार को जब वर्सोवा जेट्टी पहुंचीं तो हल्की-हल्की बारिश हो रही थी। इस दौरान करीना जब कार से उतरीं तो एक शख्स ने छतरी थाम रखी थी। 

48

सोफी चौधरी शनिवार को अर्पिता और आयुष शर्मा के घर गणपति विसर्जन में शामिल हुईं। इस दौरान सोफी ने यलो कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी। 

58

अर्जुन बिजलानी ने शनिवार रात को लोखंडवाला के पीछे वाली रोड में गणपति विसर्जन किया। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ दिखीं। 

68

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान रविवार को जुहू स्थित क्रोमाके सैलून के बाहर नजर आईं। इस दौरान सुजैन के हाथ में छतरी और कंधे पर बड़ा-सा बैग दिखा।

78

पवित्रा पुनिया ब्वॉयफ्रेंड एजाज खान के साथ शनिवार रात को अंधेरी वेस्ट में स्पॉट हुईं। इस दौरान पवित्रा ब्लैक एंड ब्राउन ड्रेस में नजर आईं। 

88

नेहा धूपिया पति अंगद बेदी के साथ अर्पिता और आयुष शर्मा के घर गणपति विसर्जन में शामिल हुईं। इस दौरान नेहा ग्रीन कलर की ढीली-ढाली ड्रेस में नजर आईं। 

Recommended Stories