तमन्ना-साजिद खान :
फिल्म 'बाहुबली' में काम कर चुकी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया फराह खान के भाई और फिल्ममेकर साजिद खान को अपना राखी भाई मानती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया जल्द ही गनी, मास्ट्रो, प्लान ए प्लान बी, सीटीमार और बोले चूड़ियां जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।