Published : Sep 22, 2020, 07:26 PM ISTUpdated : Sep 22, 2020, 07:45 PM IST
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डेथ केस में ड्रग एंगल से चल रही जांच में बॉलीवुड से अब तक कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। इनमें रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, मधु मंतेना और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आरोप है कि बॉलीवुड पार्टीज में खुलकर नशे का इस्तेमाल होता है। वैसे, बॉलीवुड की पार्टियों में ड्रग्स और ड्रिंक का इस्तेमाल होना कोई नई बात नहीं है। बॉलीवुड में सबकुछ सेलिब्रेट करने का चलन है। फिर चाहे फिल्मों की सक्सेस पार्टी हो या किसी का बर्थडे बैश, पीने पिलाने का कोई मौका ये स्टार्स नहीं छोड़ते हैं। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं कि ड्रिंक करने के बाद आखिर कैसे दिखते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स।
बॉलीवुड स्टार्स को आपने फिल्मों में तो अक्सर नशे में देखा होगा, लेकिन क्या आपने सोचा है कि रियल लाइफ में ये सेलेब्स ड्रिंक करने के बाद कैसे दिखते होंगे। हमेशा फ्रेश दिखने वाले इन स्टार पर जब शराब का नशा चढ़ता है तो इनकी शक्ल भी बेहद अजीबोगरीब हो जाती है।
216
बॉडीगार्ड शेरा, भाई सोहैल खान और दोस्तों के साथ पार्टी करते सलमान खान।
316
कैटरीना के साथ कार में रणबीर कपूर।
416
ड्रिंक करने के बाद कुछ ऐसे नजर आते हैं रणबीर कपूर।
516
सलमान के साथ पार्टी में ऋतिक रोशन। दूसरी ओर ऋतिक के साथ अमीषा पटेल।
616
एक पार्टी में बहन रिया और दोस्तों के साथ सोनम कपूर।
716
नशे की हालत में संजय दत्त के साथ शाहरुख खान और उनकी बहन लालारुख।
816
ड्रिंक करतीं अमीषा पटेल। दूसरी ओर पार्टी में एन्जॉय करतीं रीमा सेन।
916
जब पार्टी में दोस्तों के साथ कुछ इस अंदाज में दिखी दृश्यम की एक्ट्रेस श्रिया सरन।
1016
एक पार्टी से जब बाहर निकले बॉबी देओल तो देखने लायक था उनका चेहरा।
1116
एक पार्टी के दौरान शाहरुख की पत्नी गौरी, अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन, मलाइका अरोड़ा, अली जफर व अन्य। दूसरी ओर नशे की हालत में मनीषा कोइराला।
1216
एक प्राइवेट पार्टी से बाहर निकलने के बाद जब यूं दिखे सलमान खान। दूसरी ओर मनीषा कोइराला।
1316
एक पार्टी के दौरान अर्जुन कपूर के साथ रणवीर सिंह। दूसरी ओर मलाइका अरोड़ा।
1416
पार्टी के दौरान अरमान और आदर जैन के साथ दीपिका पादुकोण। दूसरी ओर दोस्तों के साथ आलिया भट्ट।
1516
बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं सारा खान और अली मर्चेंट।