Friendship Day: बड़ी बहन करिश्मा के बाल बनाती नजर आईं करीना कपूर, शेयर की फोटो तो लोगों ने किए मजेदार कमेंट

मुंबई। फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के मौके पर कई सेलेब्स ने अपने-अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इसी बीच, कपूर खानदान की दो बहनों करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वैसे, ये दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ अक्सर पार्टी करती नजर आती हैं। फ्रेंडशिप डे के दिन करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर करीना कपूर के साथ एक फोटो शेयर की है, इसमें करीना अपनी बड़ी बहन करिश्मा के बाल सुखाती नजर आ रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2021 12:32 PM IST
110
Friendship Day: बड़ी बहन करिश्मा के बाल बनाती नजर आईं करीना कपूर, शेयर की फोटो तो लोगों ने किए मजेदार कमेंट

इस फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा कपूर ने लिखा- बहनें हमेशा साथ में...कठिन समय को आसान और आसान समय को और अधिक मजेदार बनाती हुईं। #happysistersday #happyfriendshipday।'' 

210

करिश्मा कपूर की इस पोस्ट को छोटी बहन करीना कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। इसके साथ ही करीना कपूर ने लिखा- माय लोलो इज द बेस्ट। बता दें कि 1 अगस्त को सिस्टर्स डे भी है, जिसे सेलिब्रेट करते हुए करिश्मा ने यह फोटो शेयर की है। 

310

कपूर सिस्टर्स की फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- क्वीन ऑफ कपूर फैमिली। वहीं एक और शख्स ने कहा- इस फोटो में आपका चेहरा बहुत अलग लग रहा है, शायद शादी की खुशी में। 

410

बता दें कि करिश्मा केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने 1991 में डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म तो हिट नहीं रही, लेकिन करिश्मा की खूबसूरती और उनके काम की जमकर तारीफ हुई थी।

510

बाद में करिश्मा कपूर को पहचान 1992 में आई फिल्म 'जिगर' से मिली। इसमें उनके साथ अजय देवगन भी थे। इसके बाद उन्होंने अनाड़ी में काम किया, जो कि सुपरहिट रही। 90 के दशक में करिश्मा कपूर ने 'राजा बाबू', दुलारा, 'सुहाग', 'कुली नं.1', 'गोपी किशन', 'साजन चले ससुराल' और 'जीत' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

610

1996 में आई सुपरहिट फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करिश्मा कपूर का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था। 

710

इसके बाद करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। उनके दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान राज हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने संजय कपूर से तलाक ले लिया और अब अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

810

वहीं करीना कपूर की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट अभिषेक बच्चन थे। हालांकि यह फिल्म तो खास नहीं चली लेकिन करीना कपूर के काम की तारीफ हुई। 

910

इसके बाद करीना कपूर ने 2001 में आई फिल्म कभी खुशी कभी गम में काम किया और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बाद में करीन ने ऐतराज, हलचल, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, गोलमाल 3, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान और वीरे दि वेडिंग जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 

1010

करीना कपूर ने खुद से 10 साल बड़े एक्टर सैफ अली खान से 2012 में शादी की। करीना की जहां ये पहली शादी है, वहीं सैफ की दूसरी। पहली पत्नी अमृता सिंह से सैफ के दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं। वहीं करीना से भी उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos