दूसरी बार मौसी बनने पर इमोशनल हुईं करिश्मा कपूर, बहन करीना और पापा संग फोटो शेयर करते हुए कही ये बात

मुंबई। दूसरी बार मौसी बनने के बाद करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की खुशी सातवें आसमान पर है। करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। इस मौके पर जहां करीना (Kareena Kapoor) और उनके बच्चे को दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं, वहीं उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। करिश्मा ने अपनी और करीना की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी छोटी बहन करीना पापा रणधीर की गोद में हैं, जबकि खुद करिश्मा पापा के बगल में बैठकर मुस्कुरा रही हैं। इस फोटो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2021 10:11 AM IST
110
दूसरी बार मौसी बनने पर इमोशनल हुईं करिश्मा कपूर, बहन करीना और पापा संग फोटो शेयर करते हुए कही ये बात

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- मौसी बनने पर आपको बहुत-बहुत बधाई करिश्मा। वहीं एक और शख्स ने कहा- आप बहुत प्यारी लग रही हैं करिश्मा मैम। बता दें कि करिश्मा कपूर भी दो बच्चों की मां हैं। उनकी बेटी का नाम समायरा और बेटे का कियान है। 

210

करिश्मा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें करीना पापा की गोद में नजर आ रही हैं। नन्हीं करीना अपने पापा को टुकुर-टुकुर निहार रही हैं। वहीं करिश्मा, पापा के बगल में बैठकर क्यूट सी स्माइल के साथ कैमरे को देख रही हैं। साथ ही रणधीर कपूर भी हंसते हुए पोज दे रहे हैं। 
 

310

करिश्मा कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘यह मेरी बहन है, जब वो खुद नन्ही बच्ची थी और आज वो एक बार फिर से मां बन गई है और मैं दोबारा मौसी बन गई हूं। बहुत खुश हूं। करिश्मा की इस फोटो पर लोग खूब बधाइयां दे रहे हैं। एक शख्स ने पूरी फैमिली को मुबारकबाद दी। 
 

410

बता दें कि करिश्मा कपूर अपनी बहन करीना के साथ एक खास बॉन्डिंग रखती हैं। करीना के बर्थडे पर भी करिश्मा ने बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीर में करिश्मा को पहचानना तो आसान था, लेकिन करीना को पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा था।
 

510

फिल्मी परिवार से होने की वजह से करीना हमेशा से ही लाइमलाइट में रही थीं। जब उनकी सिस्टर बॉलीवुड में टॉप पर थी, तो कई बार बेबो और लोलो को साथ देखा जाता था। करिश्मा केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने 1991 में डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म तो हिट नहीं रही, लेकिन करिश्मा की खूबसूरती और उनके काम की जमकर तारीफ हुई थी।

610

करिश्मा कपूर को पहचान 1992 में आई फिल्म 'जिगर' से मिली। इसमें उनके साथ अजय देवगन भी थे। इसके बाद उन्होंने अनाड़ी में काम किया, जो कि सुपरहिट रही। 90's में करिश्मा कपूर ने 'राजा बाबू', दुलारा, 'सुहाग', 'कुली नं.1', 'गोपी किशन', 'साजन चले ससुराल' और 'जीत' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

710

इसके बाद करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। उनके दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान राज हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने संजय कपूर से तलाक ले लिया और अब अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

810

तलाक के बाद बच्चों के नाम 10 करोड़ रुपए का ट्रस्ट किया गया है। वहीं करिश्मा जिस डुप्लेक्स में रहती हैं, वह उनके नाम ही है। इसके अलावा, संजय कपूर बच्चों की पढ़ाई और बाकी के खर्च उठाते हैं। हालांकि, उनसे मिलने का अधिकार संजय के पास सुरक्षित है।

910

लंबे समय तक एक्टिंग की दुनिया से दूर रहीं करिश्मा ने साल 2012 में 'डेंजरस इश्क' के जरिए कमबैक की कोशिश की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। करिश्मा कपूर आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। हालांकि इसमें उनका गेस्ट अपीयरेंस ही था।

1010

बचपन में बहन करीना कपूर के साथ करिश्मा कपूर।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos