कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया- 2 ने कमा लिए 150 करोड़ ! कियारा आडवाणी की अदाकारी वाली मूवी की देखें तस्वीरें

Published : Jun 05, 2022, 01:08 PM ISTUpdated : Jun 05, 2022, 01:21 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kartik Aaryan's Bhool Bhulaiyaa-2 will cross ₹150 cr today :  भूल भुलैया 2 की जबरदस्त ओपनिंग के बाद ये फिल्म तीसरे सप्ताह में भी हाउसफुल चल रही है । टिकट काउंटर पर अभी भी भीड़ बरकरार है। कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू ( Kartik Aaryan, Kiara Advani and Tabu) अभिनीत, फिल्म ने पहले और दूसरे सप्ताह में शानदार प्रदर्शन किया और आज यानि रविवार को 150 रुपए करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इस फिल्म ने अब तक 149.11 करोड़ रुपए कमाए हैं। तस्वीरों में देखें फिल्म की झलक...  

PREV
17
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया- 2 ने कमा लिए 150 करोड़ !  कियारा आडवाणी की अदाकारी वाली मूवी की देखें तस्वीरें

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित, भूल भुलैया 2 ने अपने तीसरे शनिवार को 4.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। एक दिन में इतना बड़ा कलेक्शन के बाद रविवार से इस फिल्म की उम्मीदें  बढ़ गई हैं।  

27

यह फिल्म इस समय सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की नई रिलीज, सम्राट पृथ्वीराज के साथ कॉम्पीटिशन कर रही है। वहीं भूल भुलैया-2 की कमाई में कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है।  

37

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े शेयर किए हैं। शनिवार को इस फिल्म ने 4.55 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस फिल्म  का बिजनेस लगातार बढ़ रहा है।

47

इस फिल्म ने तीसरे सप्ताह में एंट्री कर ली है। अब तक कुल 149.11 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये फिल्म 150 करोड़ रुपए के आंकड़े तक पहुंचने के लिए इसे बस 39 लाख रुपए की कमाई करनी है। 
 

57

वहीं भूल भुलैया 2 अब आज यानि रविवार ( 5 जून 2022)  को  150 करोड़ रुपये के जादुई आंकडे को पार करने के लिए तैयार है। 
 

67

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर तरण की पोस्ट शेयर की  है। उन्होंने लिखा, "कल 150 करोड़ वाली मुस्कान सोची मिलेगी # भूल भुलैया 2 ऑन फायर (मुझे कल के लिए ₹150 करोड़ की मुस्कान के बारे में सोचना होगा)।"

77

फिल्म में राजपाल यादव, अमर उपाध्याय, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, मिलिंद गुनाजी, गोविंद नामदेव और अन्य कलाकारों ने भूमिकाएं निभाई हैं। यह अक्षय कुमार और विद्या बालन की 2007 की प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म का एक स्टैंडअलोन सीक्वल है।

Read more Photos on

Recommended Stories