वहीं उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgn)के साथ भी काम किया है। रंभा (Rambha), अजय देवगन और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की फिल्म जंग को टी रामा राव ने डायरेक्ट किया था। मूवी मे आदित्य पंचोली, सदाशिव अमरापुरकर, सुजाता मेहता ने भी अहम किरदार अदा किए थे।