एक शख्स ने दूसरों को सलाह देते हुए लिखा-बर्बाद कर दी अला वैकुंठपुरमलो को, दोस्तों मैंने ओरिजिनल देखी है, अल्लू अर्जुन की प्लीज तुम भी ओरिजिनल देखो, कार्तिक, अल्लू अर्जुन का 1 प्रतिशत से मेल नहीं खाता। एक बोला- साउत मूवी का कॉपी पेस्ट, इसलिए बॉलीवुड पिछड़ रहा।