कार्तिक आर्यन से कियारा अडवाणी तक, 8 यंग स्टार्स ने 2022 में BOX OFFICE पर दी दिग्गजों को पटखनी

Published : Dec 20, 2022, 09:53 AM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 12:32 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 की बात करें तो यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहा। इस साल रिलीज हुई तकरीबन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। वैसे आपको बता दें कि ये साल बॉलीवुड के दिग्गजों के लिए फ्लॉप साबित हुआ। ना अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में चली और ना आमिर खान (Aamir Khan) , अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), संजय दत्त Sanjay Dutt), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) सहित अन्य दिग्गज कुछ कमाल कर पाए। भले ही दिग्गजों के लिए 2022 अच्छा नहीं रहा हो लेकिन कई यंग एक्टर्स ने हिट फिल्में देकर धमाल मचाया। आज आपको इस पैकेज में उन यंग स्टार्स की फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल शानदार परफॉर्म किया, भले ही इनमें से कुछ की फिल्में हिट नहीं हो पाई, लेकिन इनके काम की खूब तारीफ हुई, पढ़ें नीचे...

PREV
18
कार्तिक आर्यन से कियारा अडवाणी तक, 8 यंग स्टार्स ने 2022 में BOX OFFICE पर दी दिग्गजों को पटखनी

कार्तिक आर्यन इस साल फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आए। उनकी ये फिल्म उस वक्त रिलीज हुई थी जब दिग्गजों की फिल्में सुपरफ्लॉप हो रही थी। फिल्म ने 266.88 करोड़ का बिजनेस किया। 

28

साल के शुरुआत में आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हुई। लॉकडाउन खुलने के तुरंत बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया। फिल्म में आलिया के काम की भी जमकर तारीफ हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 210 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं, आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने भी जमकर धमाल मचाया। 

38

कियारा अडवाणी इस साल 2 फिल्मे भूल भुलैया 2 और जुगजुग जियो में नजर आई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। फिल्म जुगजुग जियो ने 136 करोड़ का कारोबार किया तो भूल भुलैया 2 ने 266.88 करोड़ रुपए की कमाई की। 

48

रणबीर कपूर वैसे तो इस साल 2 फिल्में शमशेरा और ब्रह्मास्त्र में नजर आए। शमशेरा तो कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया। फिल्म ने 431 करोड़ रुपए कमाए। 

58

वरुण धवन इस साल दो फिल्मों में नजर आए। उनकी फिल्म जुगजुग जियो ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया और करीब 136 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। हालांकि, उनकी फिल्म भेड़िया ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। फिर भी फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा ही वसूले।

68

जाह्नवी कपूर इस साल गुडलक जैरी और मिली में नजर आई। उनकी फिल्म गुडलक जैरी ओटीटी पर रिलीज हुई और मिली सिनेमाघरों में। वैसे, तो दोनों ही फिल्मों को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन जाह्नवी के काम की खूब तारीफ हुई। दोनों ही फिल्मों में उन्हें क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले।

78

नुसरत भरूचा इस साल दो फिल्मों में नजर आई जनहित में जारी और रामसेतु। हालांकि, फिल्में दोनों ही फ्लॉप रही लेकिन  जनहित में जारी में नुरसत के काम की जमकर तारीफ हुई। फिल्म के उनके द्वारा निभाए गए किरदार ने क्रिटिक्स को खूब इम्प्रेस किया। 

88

हाल ही में रिलीज भूमि पेडनेकर की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म गोविंदा मेरा नाम में उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है। ओटीटी पर रिलीज फिल्म में भूमि ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। हालांकि, इस साल आई उनकी फिल्म रक्षाबंधन फ्लॉप रही थी।  

 

ये भी पढ़ें
Bajirao Mastani @ 7: दीपिका-प्रियंका नहीं ये 2 हीरोइन करने वाली थी फिल्म, सलमान खान बनते बाजीराव

28 साल पहले लिखी गई थी 1800 Cr की AVATAR की कहानी, पहला पार्ट बनाने में इसलिए लगा इतना वक्त

10 साल में जॉन अब्राहम ने की 18 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रहीं HIT

FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम

RRR-KGF 2 ने 2022 में BOX OFFICE पर खूब किया गदर, साउथ की इन 8 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई

Read more Photos on

Recommended Stories