जाह्नवी कपूर इस साल गुडलक जैरी और मिली में नजर आई। उनकी फिल्म गुडलक जैरी ओटीटी पर रिलीज हुई और मिली सिनेमाघरों में। वैसे, तो दोनों ही फिल्मों को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन जाह्नवी के काम की खूब तारीफ हुई। दोनों ही फिल्मों में उन्हें क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले।