गीता दत्त-गुरु दत्त ( Geeta Dutt-Guru Dutt)
गुरूदत्तएक समय गीता दत्त को बेहद पसंद करते थे, दोनों ने एक लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी भी कर ली, वो साल 1953 में एक दूसरे के हो गए, लेकिन दोनों दांपत्य जीवन का ज्यादा समय तक सुख नहीं भोग पाए, साल 1964 में गुरूदत्त ने दुनिया को अलविदा कह दिया।