KarwaChauth Celebration 10 PHOTOS: अनिल कपूर के घर लगा सितारों का जमघट, छन्नी से चेहरा छिपाते दिखे राज कुंद्रा

Published : Oct 13, 2022, 06:07 PM ISTUpdated : Oct 13, 2022, 11:30 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर (Anil Kapoor) की पत्नी सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) ने मुंबई स्थित अपने घर पर करवा चौथ सेलिब्रेशन (Karwa Chauth Celebration) होस्ट किया। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), रवीना टंडन (Raveena Tondon) और भावना पांडे (Bhavna Pandey) समेत कई सेलिब्रिटीज उनके घर के बाहर नजर आए। ये सभी सेलेब्स यहां एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल अंदाज में स्पॉट किए गए। डालें एक नजर पार्टी से वायरल हुई तस्वीरों पर...

PREV
110
KarwaChauth Celebration 10 PHOTOS: अनिल कपूर के घर लगा सितारों का जमघट, छन्नी से चेहरा छिपाते दिखे राज कुंद्रा

इस इवेंट में रवीना टंडन ने मस्टर्ड साड़ी में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने कुंदन ज्वैलरी के साथ अपना लुक कम्पलीट किया। गले में हैवी चोकर भी कैरी किया।

210

वहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पार्टी में फिल्म 'गर्व' की को-एक्ट्रेस आकांक्षा मल्होत्रा के साथ नजर आईं। उन्हें रेड साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया। वहीं आकांक्षा डार्क रेड साड़ी में दिखीं।

310

इस मौके पर वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल भी पहुंचीं। वे जेठानी यानी वरुण के बड़े भाई रोहित धवन की पत्नी जानवी देसाई धवन के साथ नजर आईं। नताशा यहां 

410

पार्टी में पहुंचीं संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर पेटल प्रिंटेड को-अर्ड सेट में नजर आईं। वहीं एक्ट्रेस नीलम कोठारी मल्टीकलर्ड लहंगा ऑप्ट किया। दोनों ने पूजा की थाली के साथ सिल्वर पोटली कैरी की।

510

इस मौके पर राज कपूर की बेटी रीमा कपूर भी अपनी बहू अनीशा मल्होत्रा के साथ पहुंची। इवेंट में इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला भी शामिल हुईं।

610

चंकी पांडे की पत्नी और अनन्या पांडे की मां भावना पांडे यहां ब्राइट पिंक सूट में नज़र आईं। वहीं एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे अपनी बहू शजा मोरानी के साथ इस सेलिब्रेशन में पहुंचीं।

710

इवेंट में चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर शाम को ही पहुंच चुकी थीं। देर शाम चंकी पांडे और संजय कपूर भी यहां पत्नियों का व्रत खुलवाने पहुंचे।

810

दिवंगत फिल्म प्रोड्यूसर रवि चोपड़ा की पत्नी रेणु रवि चाेपड़ा भी इस मौके पर पहुंचीं। अनिल कपूर के भाई संजय कपूर ने उनका गले लगाकर स्वागत किया।

910

इस मौके पर वरुण धवन के पिता डेविड धवन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी पहुंचे। जहां डेविड कैजुअल लुक में थे, वहीं राज ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए। उन्होंने छन्नी से अपना चेहरा छिपाया हुआ था जिसपर SSK यानी SHILPA SHETTY KUNDRA लिखा हुआ था।

1010

वहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुनीता कपूर की करवा चौथ सेलिब्रेशन पार्टी की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में रवीना टंडन, नीमल कोठारी और नताशा दलाल समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं। 

और पढ़ें...

Best of Celeb Karva Chauth: वीडियो कॉल पर रवीना ने तोड़ा था व्रत, आयुष्मान की पत्नी ने लगाई थी कोरोना मेंहदी

किस्से बॉलीवुड के: बड़े भाई के जन्मदिन पर छोटे भाई ने छोड़ा था साथ, दोनों ने मिलकर दी थी ये 5 हिट फिल्में

BB16 (Day 12): शालीन ने गौतम से शेयर किया टीना से जुड़ा यह सीक्रेट, प्रियंका ने अर्चना को बनाया इसका रूममेट

Recommended Stories