Karva Chauth 2022 : बॉलीवुड के इन एक्ट्रेस की बहुत जल्द सूनी हो गई मांग, रेखा तो नहीं मना पाई थी पहला करवा चौथ

एंटरटेनमेंट डेस्क, Karva Chauth 2022 : पूरे भारत देश में आज करवाचौथ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दान शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। हिंदू रीति रिवाजों में कहा जाता है, कि जहां लड़की की डोली जाती है, फिर वहां से वह अर्थी में ही विदा होती है। पति पत्नी का रिश्ता अटूट होता है। इसमें दोनों का एक दूसरे के प्रति समर्पण,विश्वास और प्यार होता है। हर पत्नी जीवनभर सुहागन रहना चाहती है। लेकिन सब के नसीब में ये मुमकिन नहीं होता, इस खबर में हम आपको चुनिंदा एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने शादी तो जरुर की लेकिन उनके पति ने बहत जल्द इस दुनिया से रुख्सत ले ली।  

Rupesh Sahu | Published : Oct 13, 2022 1:42 PM IST
14
Karva Chauth 2022 : बॉलीवुड के इन एक्ट्रेस की बहुत जल्द सूनी हो गई मांग, रेखा तो नहीं मना पाई थी पहला करवा चौथ

रेखा- मुकेश अग्रवाल ( Rekha - Mukesh Agarwal)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से साल 1990 में शादी की, लेकिन रेखा अपना पहला करवाचौथ मना पाती इससे पहले ही उनके पति ने खुदकुशी कर ली। रेखा- मुकेश अग्रवाल ने मार्च 1990 में शादी की थी, वहीं कुछ महीनों कें बाद 2 अक्तूबर को मुकेश ने एक दुप्पटे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।  

24

लीना चंदावरकर-किशोर कुमार ( Leena Chandavarkar-Kishore Kumar)
किशोर कुमार बड़े ही मनमौजी किस्म के आदमी थे। उन्होंने  बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना चंदावरकर से शादी की, जो पहले से ही  दो शादियां करचु की थी। अब इसे लीना चंदावरकर का दुर्भाग्य  ही कहे कि इस शादी के कुछ सालों बाद ही किशोर कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया ।  

34

गीता दत्त-गुरु दत्त ( Geeta Dutt-Guru Dutt)
गुरूदत्तएक समय गीता दत्त को बेहद पसंद करते थे, दोनों ने एक लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी भी कर ली, वो साल 1953 में एक दूसरे के हो गए, लेकिन दोनों दांपत्य जीवन का ज्यादा समय तक सुख नहीं भोग पाए, साल 1964 में गुरूदत्त ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

44

शांतिप्रिया- सिद्धार्थ रे ( Shantipriya - Siddharth Ray) 
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शांति प्रिया बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रही हैं,  एक्टर सिद्धार्थ रे से भानुप्रिया ने साल 1999 में विवाह किया था।  इस शादी के पांच साल बाद सिद्धार्थ रे का निधन हो गया था। ये जोड़ा भी महज़ 5 साल ही करवाचौथ का पर्व सेलीब्रेट कर पाया था।   
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos